1 min read

जेवर एयरपोर्ट होगा मुख्य मुद्दा

ग्रेटर नोएडा। जेवर एयरपोर्ट की योजना को परवान चढ़ाने के लिए आज की प्राधिकरण बोर्ड बैठक में मुख्य रूप से चर्चा होगी।
दरअसल नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार की हिस्सेदारी एयरपोर्ट में है। मुख्य हिस्सेदारी नोएडा और उत्तर प्रदेश सरकार की है, जबकि सबसे कम हिस्सेदारी यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण की है।
अगले साल जेवर एयरपोर्ट को परवान चढ़ाना इसलिए फंड जुटाने की कवायद चल रही है। नोएडा प्राधिकरण एक हजार करोड़ से अधिक की धनराशि दे भी चुका है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए आज औद्योगिक सचिव आलोक कुमार नोएडा पहुंच चुके हैं समीक्षा बैठक ग्रेटर नोएडा में बोर्ड रूम में की जाएगी इस दौरान प्राधिकरण की चल रही योजनाओं पर चर्चा होगी।

और आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर भी आलोक कुमार अधिकारियों से जानकारी लेंगे इसके अलावा आए दिन किसानों के धरना प्रदर्शन की मिलने वाली सूचना को लेकर भी सीईओ एसीईओ आदि से वे चर्चा करेंगे प्राधिकरण के अधीन गांव के विकास कार्यों पर चर्चा रहेगी

यहां से शेयर करें