1 min read

चुनाव प्रभावित करने वाले होर्डिंग-पोस्टर जल्ट हटाएं: डीएम

नोएडा। लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन की और से तैयारियां की जा रही है जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि आचार संहिता लगने के 24 घंटे के अंदर चुनाव को प्रभावित करने वाले बैनर पोस्टर एवं होल्डिंग्स हटने चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी बीएन सिंह ने एमसीसी के नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी तथा प्राधिकरणों के अधिकारियों एवं उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा है कि जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने पर तत्काल 24 घंटे के भीतर चुनाव को प्रभावित करने वाली सभी प्रकार की प्रचार सामग्री होल्डिंग बैनर पोस्टर एवं दीवार लेखन को हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इस संबंध में जिला अधिकारी बीएन सिंह ने इस कार्य के नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारियों, प्राधिकरणों के अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को अपनी टीमें गठित कर 24 घंटे के भीतर यह सामग्री हटाए जाने की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने पर सभी संबंधित अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा यह कार्यवाही तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित की जाएगी और इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही तथा शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। अत: सभी अधिकारी गण पूर्व से ही अपनी अपनी सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लें ताकि आयोग के निर्देशानुसार यह कार्य 24 घंटे के भीतर पूरे जनपद में संपन्न हो सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*

यहां से शेयर करें