नोएडा। आगामी 8 जनवरी को देशभर के मोबाइल विक्रेता रामलीला मैदान में एकजुट होने जा रहे हैं। उनकी मांग है कि ऑनलाइन मोबाइल बेचने वाली कंपनियां उनके काम को हानि पहुंचा रही हैं।
उन्हें नियमित किया जाए ताकि उनके काम धंधे बच सकें।
नोएडा मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मोबाइल हाउस के सीएमडी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 30 हजार मोबाइल विक्रेता आ रहे हैं। एनसीआर की ईकाई उनके रहने और खाने की व्यवस्था कराएगी।
उनका रामलीला मैदान में प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से रहेगा लेकिन सरकार को उनकी मांग पर ध्यान देने की जरूरत है। ऐमेज़ॉन फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के चलते उनकी सेल दिन-प्रतिदिन कम हो रही है । उन्होंने कहा कि यदि ऐसा ही हाल रहा तो कुछ महीनों में ही उन्हें अपनी दुकानें बंद करनी पड़ेगी। कुलदीप गुप्ता ने बताया कि जंतर मंतर पर भी एनसीआर के मोबाइल विक्रेताओं ने प्रदर्शन किया था मगर उसका सरकार पर कोई असर नहीं हुआ। 8 जनवरी को नोएडा की सभी मोबाइल दुकानें बंद रहेंगी और एक एक दुकानदार रामलीला मैदान में ही मौजूद रहेगा।