1 min read

इमरान ने शपथ ग्रहण समारोह में नहीं बुलाया कोई विदेशी नेता

इमरान खान 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, समारोह में गावस्कर, कपिल और आमिर खान को भी आमंत्रण

नई दिल्ली। इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत किसी भी विदेशी नेता को नहीं बुलाया जाएगा। पाकिस्तान के अखबार द डॉन के मुताबिक, इमरान ने गुरुवार को खुद यह फैसला लिया। वे 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। समारोह सादगी भरा होगा। शपथ ग्रहण पूरी तरह राष्ट्रीय समारोह होगा। इमरान के कुछ करीबी दोस्तों को ही बुलाया जाएगा।
सिद्धू ने कहा- न्योता मेरे लिए सम्मान की बात : इमरान ने बुधवार को आमिर खान, सुनील गावस्कर, कपिल देव, नवजोत सिंह सिद्धू को शपथ ग्रहण में आने का आमंत्रण भेजा था। हालांकि, सिद्धू ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया और कहा है ‘ये मेरे लिए सम्मान की बात है। प्रतिभाशाली पुरुषों की प्रशंसा की जाती है। शक्तिशाली पुरुषों से लोग डरते हैं, लेकिन चरित्रवान पुरुषों पर लोग भरोसा करते हैं। खान साहब चरित्र वाले आदमी है। उन पर भरोसा किया जा सकता है। सिद्धू ने कहा मैं भारत की विदेशी नीति का सम्मान करता हूं, लेकिन इमरान ने व्यक्तिगत निमंत्रण दिया है। खिलाड़ी हमेशा पुल बनाता है। बंदिशों का तोड़ता है और लोगों को जोड़ता है। वहीं, कपिल देव ने कहा मुझे न्योते के बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन न्योता मिला और सरकार ने मंजूरी दी तो मैं जरूर जाऊंगा।

यहां से शेयर करें