1 min read

इंडोनेशिया के लोम्बोक में फिर आया भूकंप

इंडोनेशिया की स्थानीय मीडिया गुरुवार को लोम्बोक में एकबार भूकंप के झटले लगे। रिकेटर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.9 आंकी गई है। चार पहले रविवार को आए भूंकप में करीब 347 लोग मारे गए थे।

लोम्बोक। लोम्बोक में गुरुवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 5.9 मापी गई है। चार दिन पहले ही रविवार को यहां 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 300 से ज्यादा लोगों की जानें गई थी। खबरों के मुताबिक गुरुवार सुबह आए झटकों से एक बार फिर लोम्बोक में बिल्डिंगें तबाह हुई हैं। माना जा रहा है कि इसके चलते पर्यटकों को निकालने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर असर पड़ सकता है। यूएस के जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, पिछले भूकंप की तरह इसका केंद्र भी जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि चूंकि ये झटके जमीन के ही नीचे सीमित रहे, इसलिए सुनामी का खतरा अभी पैदा नहीं हुआ है।

यहां से शेयर करें