हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने घर के आंगन में बैठकर पढ़ाई कर रहे सात साल के एक मासूम बच्चे से गांव के एक किशोर ने कुकर्म करने का प्रयास किया। तभी मासूम की मां को देखकर आरोपित भागने लगा। मां ने पकडऩे का प्रयास किया तो किशोर ने अपने परिवार के सदस्य को बुला लिया। जिन्होंने महिला से मारपीट की और वहां से फरार हो गए। पीडि़त परिवार ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाने में दी तहरीर में गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि सोमवार शाम उसका सात वर्षीय पुत्र अपने घर के आंगन में बैठकर पढ़ाई कर रहा था। तभी गांव निवासी एक व्यक्ति के साले का पुत्र उसके घर आ गया। जहां उसने पढ़ाई कर रहे छात्र के मुंह में कपड़ा ठूस दिया और उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास किया। तभी मासूम बालक की मां घर से बाहर की ओर आई तो उसने यह कृत्य देखकर आरोपित को पकडऩे का प्रयास किया। इस पर आरोपित ने शोर मचा दिया और अपने परिवार के लोगों को घर बुला लिया।
परिवार के लोगों ने आकर महिला के साथ मारपीट की और आरोपित को वहां से लेकर फरार हो गए। किसी प्रकार पीडि़त परिवार मासूम बच्चे के साथ थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।