Hapur News । हापुड़ में वकीलों (Advocate) और पुलिस के बीच झड़प के विरोध में दादरी बार एसोसिएशन ने बैठक की। अध्यक्षता जगत सिंह नागर व संचालन सचिव पवन प्रताप सिंह राणा ने किया।
Hindi News:
बैठक में सर्वसम्मति से वकीलों के प्रति बर्बरता पूर्ण रवैया की आलोचना करते हुए हड़ताल रखी, और एसडीएम आलोक गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। बैठक में आर पी सिंह राणा एडवोकेट, विकास राणा एडवोकेट, प्रताप राणा एडवोकेट, अशोक रघुवंशी एडवोकेट, राजेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष, कौशिक चाणक्य, विजेंद्र जोगी समेत दर्जनों वकीलों ने हड़ताल में भाग लिया