बवरिया गिरोह के बदमाशों से पुलिस मुठभेड

थाना जेवर पुलिस ने किशोरपुर पुलिया से ग्राम मुकीमपुर को जाने वाली नहर पटरी पर स्थित आम के बाग में कुछ बदमाश कही लूट करने की योजना बना रहे थे। जिनके पास नाजायज अस्लाह भी थे। इस सूचना पर जेवर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 02 अभियुक्तों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। एडीसीपी विशाल पाण्डे ने बताया कि इन बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पुलिस के ऊपर फायर किये जिसमें आत्मरक्षा पुलिस पार्टी द्वारा फायर किये। जिसमें 02 बदमाश घायल हो गये। गिरफ्तार बदमाशों से 01 तमंचा व 01 पौना 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए । उपचार के लिए कैलाश अस्पताल टप्पल रोड जेवर में भर्ती कराया गया है । 02 अभियुक्त मौके से फरार हो गये है जिनकी गिरफ्तारी को कॉम्बिंग की जा रही है।
ऐसे करते थे वारदात
ये बदमाश बावरिया है जो रात के समय संगठित होकर शस्त्रो से लैस होकर ग्राम एवं शहर में बाहर की तरफ बने मकानो में एक साथ घुसकर लूट जैसी गम्भीर घटना को अंजाम देते है तथा विरोध करने पर किसी की भी हत्या कर देते है ।

’ये है आपराधिक इतिहास

 

 

 

प्हले के नाम सुबोध पुत्र रामगोपाल नि0 ग्राम देहरा थाना धौलाना हापुड व ग्राम छोलस थाना जारचा गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 37 वर्ष’
मु0अ0सं0 54ध्15 धारा 4ध्25 आयुध अधि0 व 60ध्63 आबकारी अधि0 थाना जारचा गौतमबुद्धनगर
मु0अ0सं0 767ध्15 धारा 392 भादवि थाना मोदीनगर गाजियाबाद
मु0अ0सं0 782ध्15 धारा 356 भादवि थाना मोदीनगर गाजियाबाद
मु0अ0सं0 1587ध्2015 धारा 398ध्401 भादवि थाना साहिबाबाद गाजियाबाद
मु0अ0सं0 1589ध्2015 धारा 4ध्25 आयुध अधि0 थाना साहिबाबाद गाजियाबाद
मु0अ0सं0 157ध्2018 धारा 380ध्411 भादवि थाना मुरादनगर गाजियाबाद
मु0अ0सं0 435ध्2018 धारा 379ध्411 भादवि थाना मुरादनगर गाजियाबाद
मु0अ0सं0 443ध्2018 धारा 379ध्427 भादवि थाना मुरादनगर गाजियाबाद
मु0अ0सं0 448ध्2018 धारा 379ध्411 भादवि थाना मुरादनगर गाजियाबाद
मु0अ0सं0 449ध्2018 धारा 379 भादवि थाना मुरादनगर गाजियाबाद
मु0अ0सं0 494ध्18 धारा 379 भादवि थाना मुरादनगर गाजियाबाद
मु0अ0सं0 533ध्18 धारा 414 भादवि थाना मुरादनगर गाजियाबाद
मु0अ0सं0 1741ध्18 धारा 2ध्3 गैगस्टर एक्ट थाना मुरादनगर गाजियाबाद
मु0अ0सं0 1896ध्2018 धारा 201ध्302ध्34ध्394 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद
मु0अ0सं0 82ध्2021 धारा 379ध्411 भादवि थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर
मु0अ0सं0 572ध्2021 धारा 3ध्25 आयुध अधि0 थाना धौलाना हापुड
मु0अ0सं0 741ध्2021 धारा 411ध्414 भादवि थाना बडौत बागपत
मु0अ0सं0 1620ध्2021 धारा 392ध्411 भादवि थाना साहिबाबाद गाजियाबाद
मु0अ0सं0 370ध्2022 धारा 398ध्401ध्307 भादवि थाना जेवर गौतमबुद्धनगर
मु0अ0सं0 371ध्2022 धारा 3ध्25ध्27 भादवि थाना जेवर गौतमबुद्धनगर

 

 

दूसरे का नाम रेशू पुत्र सुबोध नि0 ग्राम डभारसी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद व ग्राम देहरा थाना धौलाना जिला हापुड उम्र करीब 21 वर्ष’
मु0अ0सं0 1620ध्2021 धारा 392ध्411 भादवि थाना साहिबाबाद गाजियाबाद ।
मु0अ0सं0 209ध्2022 धारा 395ध्342 भादवि थाना मुण्डाली जनपद मेरठ
मु0अ0सं0 370ध्2022 धारा 398ध्401ध्307 भादवि थाना जेवर गौतमबुद्धनगर
मु0अ0सं0 372ध्2022 धारा 3ध्25ध्27 भादवि थाना जेवर गौतमबुद्धनगर

यहां से शेयर करें