डीएम-एसएसपी ऑफिस में हथियार ले जाने पर रोक

नोएडा। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तरों में लाइसेंसी हथियार लेकर घूमने पर अब रोक लगा दी गई है। यदि कोई व्यक्ति हथियार के साथ यहां घूमते हुए पाया गया तो उसका लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जाएगा। एसएसपी डॉ अजय पाल की ओर से यह खबर जारी की गई है।

एसएसपी के प्रेस सेल के अनुसार अब तक लोग हथियार लेकर डीएम और एसएसपी ऑफिस में घुस जाते थे। मगर कार्यालय में किसी भी तरह से शस्त्र धारक की जान को खतरा नहीं है, इसलिए हथियार लाने पर रोक लगाई गई है।
इतना ही नहीं अफसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर भी यह कदम उठाया गया है। सुरक्षा कारणों से हथियार कार्यालय में लाना पूर्णतया बैन किया गया है। यदि कोई व्यक्ति हथियार लेकर घुस जाता है तो हथियार जब्त करने के साथ-साथ उसका लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एनडीए में रार होगी खत्म, बनेगी ज्वाइंट कमेटी
Next post नानी के गांव को गोद लेंगे संजय दत्त, सीएम योगी से की मुलाकात