ओम प्रकाश, विजय व अभिदन्य ने जीते 2-2 स्वर्ण

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेल-2018 में कांस्य पदक जीतने वाले और आईएसएसएफ वर्ल्ड कप टीम स्वर्ण पदक विजेता ओम प्रकाश मिथारवल ने बुधवार को यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी 18वीं केएसएस मेमोरियल शूटिंग चैम्पियनशिप की 10 मीटर एअर पिस्टल और 50 मीटर फ्री पिस्टल कटेगरी में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। आर्मी का प्रतिनिधित्व कर रहे ओम प्रकाश ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले ओंकार सिंह को एक अंक से हराते हुए 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण जीता। 2012 लंदन ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले विजय कुमार ने हरियाणा के लिए खेलते हुए 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल स्पर्धा के व्यक्तिगत और टीम कटेगरी में स्वर्ण जीता। नेवी के लिए खेल रहे ओंकार सिंह और ओम प्रकाश के बीच स्वर्ण के लिए जोरदार टक्कर हुई। ओम प्रकाश ने 560 अंक हासिल किए जबकि ओंकार को खाते में 559 अंक आए। आर्मी के ही गुरपाल सिंह ने 553 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। आर्मी की टीम में ओम प्रकाश, गुरपाल और जैन सिंह शामिल थे। इस टीम ने 50 मीटर फ्री पिस्टल टीम स्पर्धा में कुल 1654 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। एअर फोर्स के मोनू तोमर, रविंदर सिंह औ्र दीपक मलिक ने 1641 अंकों के साथ रजत जीता दबकि नेवी के ओंकार सिंह, सौरव मलिक और योगेश सिंह ने 1626 अंकों के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इंग्लैंड वनडे टीम में शामिल हुए सैम कुरन, ओवर्टन
Next post पनामा लीक में नया खुलासा कई और धनकुबेरों के नाम उजगर