एशिया कप के लिए रोहित शर्मा बने कप्तान

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को ऐलान किया है कि एशिया कप के लिए टीम की कमान रोहित शर्मा होंगे, नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया है। टीम में नया चेहरा खलील अहमद होंगे। यह टूर्नामेंट 15 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। इसमें छह टीमें खेलेंगी। इनमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं। छठी टीम वह होगी, जो एशिया कप क्वालिफायर का फाइनल जीतेगी।

डिफेंडिंग चैंपियन भारत का मुकाबला पाकिस्तान से 19 सितंबर को होगा। दोनों टीमें 15 महीने बाद आमने-सामने होंगी। भारत-पाक की आखिरी भिड़ंत 18 जून 2017 को चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में हुई थी। इसमें पाकिस्तान ने 180 रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट अपने नाम किया था।

टीम में नया चेहरा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद राजस्थान के रहने वाले हैं। 20 साल के खलील ने अब तक सिर्फ दो प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। हालांकि लिस्ट ए और टी-20 क्रिकेट का उन्हें खासा अनुभव है। जून-जुलाई में इंग्लैंड दौरे के दौरान वे भारतीय ए टीम का भी हिस्सा थे। हाल ही में बेंगलुरु में 50 ओवरों वालों चार मैचों की सीरीज में भी वे भारत ए की ओर से खेले थे। खलील ने भारत ए की ओर से जितने में भी मैच खेले उनमें सभी में उन्होंने विकेट लिए हैं। उन्होंने सीमित ओवरों वाले पिछले 9 मैच में 15 विकेट लिए हैं।
टीम की बात करें तो रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप कप्तान), केएल राहुल, अंबाती रायुडु, मनीष पांडेय, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद टीम में शामिल हैं।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तेलगाना सीएम रविवार को भंग कर सकते हैं विधानसभा
Next post सलाम नमस्ते में पोषण माह कैम्पेन की शुरूआतसिटी रिपोर्टर