हत्यारों का सुराग नहीं, लोगों में उबाल


ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट में रहने वाले गौरव चंदेल हत्याकांड में पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। इस मामले में पुलिस फिलहाल तो अंधेरे में ही तीर चला रही है। इस सबके चलते लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि हमें मतलब नहीं कि कमिश्नरी बने या कुछ और…।
गौरव चंदेल की हत्या कर दी गई जिसका पुलिस अब तक सुराग नहीं लगा पाई है। जब प्रधानमंत्री की भतीजी का चोरी गया पर्स 24 घंटों में हत्यारे क्यों नहीं? अब लोगों में गुस्सा बढऩा स्वाभाविक है। अपने परिवार में एकलौते कमाने वाले व्यक्ति थे।
उल्लेखनीय है कि पुलिस का इस मामले में लापरवाह रवैया दिखाई दिया, जिसके बाद थाने से लेकर चौकी तक सस्पेंड की गई।

यहां से शेयर करें