विपक्ष की सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग

सरकार और सेना के साथ खड़े हैं हम : राहुल
नई दिल्ली। इस दुख भरी घटना में विपक्ष भी सरकार और देश के साथ खड़ा है। पूरा विपक्ष सरकार से बदला लेने और दुश्मनों को खत्म करने की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पूरा विपक्ष इस समय भारत सरकार और सेना के साथ खड़ा है। ये हमला काफी बड़ा है, आतंकियों का मकसद देश को बांटना है। राहुल ने कहा कि हम हर शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं, देश को कोई शक्ति नहीं तोड़ सकती है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि देश इस परिस्थिति में एक साथ खड़ा है। हम लोग सरकार और सेना के साथ खड़े हैं। आज दिन बहुत दुखद है। हमले के बाद ही रातें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी।

यहां से शेयर करें