1 min read

शहीदों के परिजनों 25 लाख रुपए देगी यूपी सरकार

नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ एक बड़ा ऐलान किया है। सरकार की ओर से शहीदों के परिवारों को 25 लाख रुपए मदद के तौर पर दिए जाएंगे। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज घोषणा की कि जिन जिलों के शहीद जवान मूल निवासी थे वहां पर उनके अंतिम संस्कार के दौरान जिले के डीएम और एसएसपी मौजूद रहेंगे। सरकार की ओर से घोषणा की गई है कि प्रदेश के सभी थानों में पुलिस शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखेगी। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों से भरी बस को मानव बम ने उड़ा दिया। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस पर किए गए फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हो गए. इस कायरानापूर्ण आतंकी हमले से न सिर्फ देश में ही रोष है, बल्कि दुनियाभर से इस घटना की निंदा की जा रहा है. पुलवामा आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने निंदा की है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आज के हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं. हम सरकार, भारत और उन लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपना जीवन खो दिया. साथ ही हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
जो इस हमले में घायल हुए हैं. हम चाहते हैं कि जो भी इस हमले के पीछे हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए.

यहां से शेयर करें