पटना। जदयू विधायक बीमा भारती के बेटे दीपक की लाश शुक्रवार सुबह नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के सामने एक रेलवे ट्रैक पर पड़ी मिली। महिला विधायक के बेटे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई मंत्री और विधायक बीमा भारती के घर पहुंचे। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर और शव को कब्जे में ले लिया। एसएसपी मनु महाराज, एडीजी रेल आलोक कुमार, रेल एसपी अशोक कुमार समेत कई बड़े पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।