पिस्टल दिखाकर रुपए और मोबाइल फोन लूटा

नोएडा। शहर में लुटेरों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते दिन हथियारबंद बदमाशों ने अलग-अलग स्थानों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस क्रम में एफएमजी रोड बहलोलपुर गांव के पास हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक से मोबाइल फोन लूट लिए। वहीं सेक्टर 105 में भी एक युवक को हथियारबंद बदमाशों ने निशाना बनाया।

पहली वारदात थाना फेस-3 क्षेत्र में हुई। यहां बहलोलपुर की ओर से अवधेश पुत्र शिवचंद अपने घर जा रहा था, तभी स्कूटी पर दो बदमाश आए और उसे हथियार दिखाकर 4 हजार रुपए नगद व मोबाइल फोन लूट लिया। जब तक अवधेश कुछ समझ पाता तब तक बदमाश उसे धक्का देकर भाग निकले।

वहीं, थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 105 में बदमाशों ने कपिल बसोया पुत्र मनवीर सिंह को पकड़ लिया। जब कपिल ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने कपिल की कनपटी पर पिस्टल तान दी। बदमाश उससे एक अंगूठी, बैग, सोने की चेन और मोबाइल फोन लूटकर भाग निकले। पुलिस ने दोनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।

यहां से शेयर करें

43 thoughts on “पिस्टल दिखाकर रुपए और मोबाइल फोन लूटा

Comments are closed.