जरा सौचिए कि आप रात में अपनी गाडी खडी करके घर में सौ जाते है और आंखे खुले तो गाडी के पहिए न हो। ऐसे ही मामला नोएडा के सेक्टर 20 में सामने आया है। बता दे कि नोएडा में कमिश्नरी व्यवस्था लागू इसलिए की गई ताकि लुटेरों और चोरों में खौफ पैदा हो सके लेकिन आप देखिए कि डीएम आवास से चंद कदमों की दूरी पर ही चोरों ने नई आई-10 ग्रैंड के चारों पहियों को खोला और गाड़ी को ईटों पर छोड़ कर चले गए। मामला थाना सेक्टर 20 क्षेत्र का है। गाड़ी मालिक ने बताया कि सुरक्षा के लिए यहां अलग से गार्ड भी लगाया हुआ है जब डीएम आवास से चंद कदमों की दूरी पर सुरक्षा का यह हाल है तो आप समझ जाइए शहर में सुरक्षा कैसी होगी।

