अमित शाह के काफिले के आगे कूदी छात्राएं, दिखाए काले झंडे
इलाहाबाद। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। संगमनमरी पहुंचने पर धूमनगंज के पास में दो छात्राएं काले झंडे लेकर अमित शाह के काफिले के आगे चल रहे फ्लीट के आगे आ गईं, जिससे फ्लीट रुक गई। काफिले के साथ चल रही पुलिस छात्रों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई भी की। छात्राओं को गिरफ्तार कर लिया गाया है।
जानकारी के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार शाम दिल्ली वापस जाने के लिए बम्हरौली एयरपोर्ट जा रहे थे। तभी अचानक धूमनगंज चौराहे के पास अपने हाथों में काला झंडा लिए छात्राएं फ्लीट के आगे कूद पड़ीं और नारेबाजी करने लगीं। काफिले के गाडिय़ों को अचानक ब्रेक मारने पड़े, जिससे कई गाडिय़ां आपस में टकराने से भी बचीं। काफिले के साथ चल रहे पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी तुरन्त मौके पर पहुंचे छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। छात्राएं छात्रों और बेरोजगारों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाकर विरोध कर रही थीं। एसएसपी नितिन तिवारी ने कहा कि यह सुरक्षा में चूक नहीं थी बल्कि मुस्तैदी थी, जिसकी वजह से उन्हें तत्काल दबोच लिया गया।