आम्रपाली नहीं मंशा देवी हैं निरहुआ रियल वाइफ

अगर आप आज भी भोजपुरी सुपर स्टार निरहुआ की पत्नी आम्रपाली दुबे को मानते हैं तो आप गलत हैं. दिनेश लाल यादव निरहुआ की रियल वाइफ बेहद ही खूबसूरत और लाइम लाइट से दूर रहने वाली हैं. दरअसल अक्सर लोग निरहुआ को आम्रपाली दुबे के साथ देखते हैं और उन दोनों को असली दंपत्ति समझ लेते हैं. लेकिन आपको बता दें कि दिनेश लाल यादव निरहुआ रियल लाइफ में पहले से ही शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं.

यह भी पढ़ें – Gorakhpur: दूधिए को तब तक पीटते रहे जब तक दम नही तोड़ा

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना. दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तो उनका नाम एक्ट्रेस पाखी हेगड़े के साथ जुड़ा था. दोनों का पर्दे पर किया गया रोमांस लोग आज भी खूब पसंद करते हैं. इसके बाद अब अक्सर एक्टर का नाम भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के साथ जुड़ता है. उनकी वाइफ तक समझा जाता है. उनकी रियल वाइफ का नाम मंशा देवी है. इस शादी से इनके दो बच्चे आदित्य और अदिति हैं.

यह भी पढ़ें – गरीबी में दिन बिताने को मजबूर हुए प्रसिद्ध कलाकार सुनील ग्रोवर

निरहुआ की शादी साल 2000 में हई थी. मंशा देवी भले ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं. मगर उनकी छोटी हेटी अदिति काफी लाइमलाइट अभी से ही बटोर चुकी हैं. उन्हें बॉक्सिंग का शौक है. उनका वीडियो भी बॉक्सिंग करते हुए वायरल हो चुका है. अदिति महज 6-7 साल की ही हैं और काफी टैलेंटेड हैं. वो बेहद क्यूट भी हैं.

यहां से शेयर करें
Previous post सरकार की इस योजना से आप हो जायेंगे मालामाल
Next post Pathaan Movie: आखिर कंगना-बाबा बागेश्वार को क्यों लगी मिर्ची