बियर खरीदने पर युवक ने कर ड़ाली फायरिंग,कान से छूते हुए निकली गोली…

राजधानी लखनऊ में बियर दुकान पर दबंगई ने कर डाला बवाल। पहले बियर खरीदने को लेकर हुए विवाद में युवक में सामने युवक पर कर डाली फायरिंग। गोली कान से छूते हुए निकली। एसीपी अलीगंज आशुतोष कुमार के अनुसार प्रतापगढ़निवासी आशु सिंह मड़ियांव में रहता है। मंगलवार देर रात वह बियर खरीदने के लिए मोना बियर शॉप पर गया। जहां कुछ युवक आ गए।

आशु पहले से वहा खड़ा हुआ था। वहीं बाद वाले युवक पहले बियर मांगने लगे। जिसे देख दोनो में कहासुनी हो गई। आशु के मुताबिक विवाद के बीच ही एक युवक ने असलहा निकाल कर फायरिंग कर डाली। फिर साथी संग बाइक बैठ कर फरार हो गया। गोली चलने की सूचना पर मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र टीम के साथ पहुंचे। वहा जाकर छानबीन में पता चला कि गोली अंशु के कान से छूते हुए निकली है। इस्पेक्टर ने बताया कि घटना स्थल के पास लगे सीसी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जल्द फायरिंग करने वाले युवक को पकड़ लिया जाएगा।

और पढ़े:https://jaihindjanab.com/moto-gp-international-bike-race-yamuna-authority-is-constructing-roads-overnight/

यहां से शेयर करें