यमुना प्राधिकरण अब इस नीति के तहत करेगा औद्योगिक भूखंडों के आवंटन, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया

Yamuna Authority:

YEIDA News Allotment Policy:  यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक के बाद आंवटन की नई नीति निर्धारित कर दी है। अब औद्योगिक भूखंड आवंटन की नीति के नियम तय कर दिए गए हैं। खास बात यह है कि यमुना सिटी में डिफेस, इलेक्ट्रॉनिक्स, एविएशन समेत अन्य आधुनिक कंपनियों को निवेश के लिए प्रेफरेंस दी जाएगी यानी इन कंपनियों को ही जमीन आबंटन में प्राथमिकता रहेंगी।

बेहतर निवेश के लिए प्राधिकरण ने फॉर्च्यून 500, एफर्डीआइ, एफर्सीआइ ग्लोबल 500 कंपनियों को प्राथमिकता पर भूमि आवंटन करने का भी फैसला लिया र्है भूखंड आवंटन नीति के मानक तय होने के बाद अप्रैल के अंतिम सप्ताह में 8000 वर्ग मीटर के बड़े भूखंड की स्कीम लाने की तैयारी की जा रही है।
बता दें कि 8000 वर्ग मीटर तक के भूखंडों का आवंटन ई ऑक्शन के माध्यम से जबकि 8000 बस मीटर से अधिक के भूखंड साक्षात्कार से आवंटित करने का निर्णय लिया गया। इसे प्राधिकरण ने बोर्ड में रखने का फैसला लिया था। हालांकि यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने यमुना सिटी की स्थिति दोनों शहर से अलग होने का हवाला देकर आब्जेटिव क्राइटेरिया तय करने के लिए अलग मानक बनाने का तर्क दिया था। इसमें बताया गया कि नोएडा और ग्रेनो विकसित हैं। जबकि यमुना सिटी का विकास प्राथमिक दौर में है। ऐसे में बोर्ड में 8 हजार वर्गमीटर से बड़े भूखंडों के आवंटन के मानक जरूरत के हिसाब से तय किया गया।

 

YEIDA News Allotment Policy
इनको मिलेगी प्राथमिकता
नए मानक में यमुना सिटी में सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), एमआरओ, एविएशन इंडस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक, डिफेंस, एयरो स्पेस, फिल्म और नवीकरणीय ऊर्जा, गेमिंग एंड कॉमिक, फिल्म, एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट व वीएफएक्स समेत कंपनियों को प्राथमिकता पर भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।

यहां से शेयर करें