Yamuna ExpressWay Development Authority: यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने मेडिकल डिवाइस पार्क और टॉय पार्क के लिए बड़े निदेशकों को आकर्षित करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज दिल्ली के पांच सितारा होटल द ललित में मेडिकल डिवाइस पार्क प्रोजेक्ट के संबंध में इन्वेस्टर सम्मिट का आयोजन किया गया । इसका शुभारंभ यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने किया ।
इस मौके पर औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी के साथ-साथ भारत सरकार के औषधि मंत्रालय के संयुक्त सचिव एंड युवराज, फार्मा सलाहकार डॉ जीएन ंसिंह, प्रमुख सचिव खाद एवं रसद विभाग श्रीमती अनीता सिंह मौजूद रहे। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डाॅ. अरूणवीर सिंह यहां निवेशकों को यमुना प्राधिकरण क्षेत्र की खूबियां बताईं और बताया कि किस तरह से पिछले 3 साल में यहां विकास कार्य हुए हैं। इस दौरान बताया गया कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में उद्योगों की स्थापना के लिए पारदर्शी नीति अपनाई जा रही है सभी आवंटनों को निष्पक्ष तरीके से प्रक्रिया से किया जा रहा है।
टॉय पार्क के संबंध में भी निवेशकों को जानकारी दी गई। यह पार्क सेक्टर 33 में बनने जा रहा है। यहां बताया कि खिलौना उत्पाद का मार्केट 7 लाख करोड़ का है जिसमें भारत की हिस्सेदारी अन्य देशों की अपेक्षा कम है। 2014 में खिलौना उद्योग में भारत की भागीदारी 774 करोड़ की जो वर्ष 2023 में 33 गुना बढ़कर 2587 करोड़ हो गई। यीडा सिटी टॉय पार्क को देश में सबसे अधिक उत्पादन करने वाले के रूप में देखा जा रहा है। यहां पर 1000 वर्ग मीटर से लेकर 10000 वर्ग मीटर तक के कुल 136 भूखंड है। जिससे कि 406 करोड़ का निवेश आएगा और करीब 6000 लोगों को रोजगार मिलेंगे। खिलौना उद्योग को बढ़ावा देने में सरकार की अहम भूमिका है।
इस मौके पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कोरोना काल में निवेश के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर यमुना प्राधिकरण के सीईओ को सम्मानित भी किया। इस मौके पर प्राधिकरण के एसीईओ रविन्द्र सिंह, मोनिका रानी, ओएसडी शैलेन्द्र भाटिया और एसोचैम, फिक्की आदि के सदस्य मौजूद रहे।