ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले जहाजों को सेकड़ों पेड़ों की वजह से दिक्कत आ रही है। अब टेकऑफ और लैंडिंग में बाधा बनने वाले 600 पेड़ों को हटाने का काम शरू कर दिया गया है। इस माह पूरा भी कर लिया जाएगा। वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आगामी सितंबर माह में प्रस्तावित उड़ान से पहले ट्रायल होना है, यही कारण है कि पेड़ों को जल्द से जल्द हटाने की तैयारी हो चुकी है।।
इस संबंध में यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने कहा कि नोएडा एयरपोर्ट परिसर से बाहर 600 पेड़ और काटने पड़ेंगे। इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है। अप्रैल माह में पेड़ हटाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बदले में 6000 पौधे लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Noida Authority: जब गंदगी देखकर भड़के सीईओ, डीजीएम को कहा…
नोएडा एयरपोर्ट से जहाजों की टेकऑफ और लैंडिंग में आने वाली बाधा को दूर करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से बीते साल 23 नवंबर से 8 दिसंबर तक एहतियात के तौर पर सर्वे कराया गया था। एडीएल कॉर्डिनेट्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किए गए सर्वे में पाया गया कि एयरपोर्ट की चहारदीवारी के बाहर 600 पेड़ों (यूकेलिप्टस) के कारण हवाई जहाजों की उड़ान और लैंडिंग में दिक्कत आ सकती है। अप्रैल माह में 600 पेड़ों को हटाने के बदले में 6000 पौधे लगाए जाएंगे। वहीं सर्वे रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एयरपोर्ट के उत्तरी छोर की रोड से चार मीटर से ऊपर के वाहन नहीं गुजर पाएंगे। अन्यथा हवाई जहाज के उड़ान और लैंडिंग में दिक्कत आ सकती है। ऐसे में अब इस रोड पर बैरियर लगाए जाएंगे।