एंडोस्कोपी कराने आई महिला की कैलाश अस्पताल में मौत परिजनों का हंगामा

Noida Kailash Hospital case: एक के बाद एक डॉक्टरों की लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। इस बार ग्रेटर नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही उजागर हुई है। एक महिला पथरी का दर्द होने के कारण अस्पताल पहुंची और डॉक्टरों ने उसकी एंडोस्कोपी कराने की सलाह दी। जिसके बाद महिला 16 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती हो गई ताकि एक दिन में एंडोस्कोपी करा कर अपने घर वापस चली जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। महिला की तबीयत बिगड़ती चली गई देर रात उसने सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार बबीता पत्नी स्वर्गीय कमल मूल रूप से बागपत की रहने वाली है उसकी शादी लोनी में हुई थी लेकिन कुछ समय बाद वह ग्रेटर नोएडा में किराए के मकान में आकर रहने लगी। उसके पति की भी कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। बबीता के दो छोटे बच्चे हैं परिजनों का कहना है कि 16 अक्टूबर को बबीता को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में एंडोस्कोपी कराने के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन बबीता की तबीयत बिगड़ने लगी कई दिन तक डॉक्टरों ने इलाज किया मगर उसकी हालत और गंभीर हो गई। इसके बाद बबीता को ग्रेटर नोएडा से सेक्टर 27 की कैलाश अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पिछले तीन-चार दिनों से बबीता का यहां इलाज चल रहा था देर रात बबीता ने दम तोड़ दिया इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वह जरूरत के हिसाब से उपचार कर रहे थे डॉक्टरों की लापरवाही की जांच कराई जा रही है।

यहां से शेयर करें