महिला की झगड़े का वीडियो बनाने के शक पर हत्या,ईट से किया था सर पर वार…

गोरखपुर के गुलरिहा थानाक्षेत्र के बरगदही गांव में सोमवार की देर शाम झगड़े का वीडियो बनाने के शक में मनबढ़ युवकों ने पहले तो महिला के बेटे को पीटा,फिर महिला के सिर पर ईट से प्रहार कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देर शाम पुलिस ने तीन नामजद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

बरगदही परती टोला में बलवंत सिहं की आरा मशीन के एक कर्मचारी को गांव के ही एक युवक ने किसी बात को लेकर गाली गलोच कर दी थी। आरोप है कि इसी बात को लेकर बलवंत के बेटे मंजीत और अंकित गाली देने वाले युवक सोनू से झगड़ रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ देर बाद किसी ने बलवंत के बेटों से बता दिया कि झगड़े वीडियो विकेंद्र नामक युवक ने बना लिया है।

इसके बाद वे वीडियो बनाने वाले विकेंद्र के पास गए और उससे मोबाइल मांगने लगे। लेकिन उसने मोबाइल नहीं दिया तो वह लोग उसे डंडे से पीटने लगे। युवक अपनी जान बचाकर वहा से भाग गया। इसके बाद उसकी मां यशोदा देवी(55 वर्ष) सामने आ गई। इसी बीच किसी ने उसके सिर पर ईट से प्रहार कर दिया और वह गिर गई। कुछ ही देर बाद यशोदा की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीन लोगो के खिलाफ कैस दर्ज किया। पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई कर रही है।

और पढें:https://jaihindjanab.com/greater-noida-west-young-man-jumped-from-24th-floor-as-soon-as-day-broke/

यहां से शेयर करें