राजस्थान में मुख्यमंत्री का ताज किसके सिर, विधायक दल की बैठक इनको मिल रहा समर्थन
राजस्थान में मुख्यमंत्री का ताज किसके सिर होगा ये आज शाम तक पता चल जाएंगा। सूत्रों के अनुसार शाम चार बजे भाजपा विधायक दल की बैठक जयपुर में प्रदेश मुख्यालय में होगी। विधायक दल की बैठक से पहले कई विधायकों ने वसुंधरा राजे के समर्थन में अपनी आवाज उठानी शुरू कर दी है। वहीं कालूराम मेघवाल ने कहा कि राजे के साथ पूरा राजस्थान खड़ा है। उन्होंने आगे दावा किया कि राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ही बनेंगी। भाजपा के तिजारा से विधायक बाबा बालकनाथ विधायक दल की बैठक के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पहुंचे। राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी एयरपोर्ट के लिए रवाना। सीपी जोशी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की करेंगे एयरपोर्ट पर अगवानी। सुनील बंसल के भी जयपुर आने की सूचना है।
अनीता भदेल, यह नाम राजस्थान से बाहर शायद कम लोगों ने सुना हो। अनुसूचित जाति से आने वाली भदेल का परिवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा रहा है। छत्तीसगढ़ में आदिवासी चेहरा, एमपी में यादव सीएम के बाद राजस्थान में भाजपा वसुंधरा राजे की जगह सीएम पद के लिए इन्हें चुन सकती है। यह महिलाओं के लिए बड़ा संदेश होगा।
उधर, अजमेर दक्षिण विधानसभा सीट से जीतीं भदेल को इसी वर्ष राजस्थान के 200 विधायकों में सर्वश्रेष्ठ विधायक घोषित किया गया था। सोशल मीडिया पर पिछले 24 घंटे से My guess for next Rajasthan CM: Anita Bhadel’ भी चल रहा है। फॉर्मूला यह है, छत्तीसगढ़ में एसटी, एमपी में ओबीसी और अब राजस्थान में दलित को मौका मिलने के चांस ज्यादा हैं। अनीता भदेल एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा पूर्व राजस्थान सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री थं। वे राजस्थान विधानसभा में अजमेर दक्षिण से विधायक हैं, वे भाजपा की राजनेत्री हैं।