खरगोन: रेलिंग तोड़कर 50 फुट नीचे नदी में गिरी बस, 15 की मौत
1 min read

खरगोन: रेलिंग तोड़कर 50 फुट नीचे नदी में गिरी बस, 15 की मौत

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। बोराड नदी पर बने पुल से एक यात्री बस 50 फीट नीचे गिर गई है। नदी में पानी नहीं होने से बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, 15 लोगों की मौत हुई है। हालांकि अभी तक 15 लोगों के मरने की पुष्टि पुलिस और प्रशासन ने नहीं की है। मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो सकती है। इस हादसे में चालक, परिचालक और क्लीनर की भी मौत हो गई। CM शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन में हुई बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। बस क्रमांक एमपी10-पी-7755 शारदा ट्रेवल्स की बताई जाती है. ये यात्री खरगोन से इंदौर जा रहे थे। हादसा खरगोन-ठिकारी मार्ग पर हुआ।

यह भी पढ़े: कोर्ट को था ऐतराज, तोड़े नियम फिर कैसे रिहा हुए बिलकिस बानो केस के आरोपी

बस एक नदी पर बने पुल के ऊपर से गुजर रही थी, तभी अचानक तेज आवाज और हंगामे के कारण वह गिर गई। बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे। हादसा दसंगा गांव में हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी. घायलों की मदद के लिए ग्रामीणों सहित पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक रवि जोशी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। मौके पर पहुंचे विधायक रवि जोशी से बात की तो ग्रामीणों ने बताया कि बसें प्रतिदिन तेज गति से चलती हैं। हमने कई बार बस चालकों को रोका, लेकिन वे दबंग हैं। राज्य सरकार ने खरगोन बस दुर्घटना में मरने वालों के परिवारों को 4 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही हादसे में घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।

यहां से शेयर करें