Weather Update: ठंड का प्रकोप जारी है, लगातार सर्दी सीतम ढा रही है। दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड ने शिमला और मसूरी को पछाड़ दिया है। कंपा देने वाली ठंड से हालत यह हैं कि शनिवार को भी दिल्ली के तीन इलाकों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री से भी कम रहा। आज तड़के दिल्ली रिज इलाके में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सफदरजंग में 2.2 और आयानगर में 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नोएडा में 4 डिग्री और ग्रेटर नोएडा में 3 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी ने लोगों को परेशान कर रही है। अभी एक सप्ताह सुबह के समय घना कोहरा परेशान करता रहेगा। आज सुबह दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में तापमान शिमला और मसूरी से भी कम रहा।
Orange Alert जारी
भारतीय मौसम विभाग ने यहां पर पहले से शीतलहर का Orange Alert जारी किया और कहा है कि लोगों को ठंड से कोई राहत अगले तीन दिनों तक नहीं मिलने वाली है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी में अगले तीन दिनों तक भारी ठंड को झेलना ही पड़ेगा। दिन में धूप नहीं निकलेगी और ठिठुरन बढ़ेगी। उसने इसके पीछे कारण पश्चिमी विक्षोभ का एक्टिव होना बताया है। उसका कहना है कि पहाड़ों पर इस वक्त बर्फीली हवाएं चल रही हैं, मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई है। अगले 24 घंटों के अंदर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश औऱ बर्फबारी होगी, जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में जबरदस्त रूप से सर्दी का इजाफा होगा। मौसम विभाग का अनुमान कहता है कि दिल्ली में 5 से 7 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस या इससे कम रहेगा।
यह भी पढ़े: Weather Update: ठंड से हाथ-पैर पड़े सुन्न
रविवार से ठंड से मिलेगी राहत
Weather Update: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार से ठंड से थोड़ी राहत मिलनी शुरू होगी। शनिवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहने की संभावना है। इसके बाद से रविवार से तापमान में और बढ़ोतरी होनी शुरू होगी। 12 जनवरी तक अधिकतम तापमान के 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। हालांकि अभी घना कोहरा अगले सप्ताह तक आम जनजीवन पर असर डालता रहेगा।