Air India: बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाला बेंगलुरु से गिरफ्तार
1 min read

Air India: बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाला बेंगलुरु से गिरफ्तार

Air India: आखिरकार दिल्ली पुलिस ने एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर के दैरान बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस लगातार शंकर मिश्रा को लेकर दबिश दे रही थी। जब पुलिस की इस मामले को लेकर किरकिरी होने लगी तो तवरित कार्रवाई की गई। दरअसल, वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। दिल्ली पुलिस की कई टीमें इसे फॉलो कर रही थीं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शंकर मिश्रा ने बेंगलुरु पहुंच कर अपना फोन बंद कर लिया था। पुलिस ने बेंगलुरु से ही इसे गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े: DELHI को चमकाने के लिए सिसोदिया ने दिए 36 करोड़ के प्रोजेक्ट

Air India: उस फ्लाइट में शंकर मिश्रा के साथ यात्री रहे डॉ. सौगत भट्टाचार्य ने बताया था कि लंच के दौरान शंकर मिश्रा ने करीब 4 ड्रिंक लीं। इस दौरान उन्होंने मुझसे कई बार पूछा कि मेरे कितने बच्चे हैं। सौगत भट्टाचार्य ने बताया कि इस दौरान वो सो गए। थोड़ी देर बाद जब उठे तो देखा कि शंकर मिश्रा सो रहा है। तब वह टॉयलेट गए। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग महिला खड़ी हुईं हैं।
गौरतलब है कि 26 नवंबर को न्यूयार्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले शख्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस के कहने पर आव्रजन ब्यूरो ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया था। इसके अलावा आरोपी के बारे में जानकारी लेने के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की एक टीम आरोपी शंकर मिश्रा के एक रिश्तेदार से मिलने मुंबई पहुंच गई है और पूछताछ कर रही है। इससे पहले एयर इंडिया ने अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए शंकर पर 30 दिन की यात्रा पाबंदी लगा दी है।

यहां से शेयर करें