Voting: जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, 5 बजे तक 49. 80 % वोटिंग
Voting: गाजियाबाद/ लोनी । लोनी में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मतदान केंद्रों पर सुबह से कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। चिलचिलाती धूप मतदाताओं के कदम नही रोक सकी। कई केंद्रों पर समाजसेवी संस्थाओं ने मतदाताओं को पेयजल उपलब्ध कराया। बुजुर्ग और दिव्यांगों को युवाओं ने वोट डलवाए।
Voting:
लोनी में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। बलरामनगर, गढ़ी कटैया, राहुल गार्डन, टीलाशहबाजपुर, जवाहर नगर, पाबीसादकपुर, गनौली और सिरोली आदि के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने उत्साह दिखाया। लाइन में लगकर लोगों ने वोट डाले। दिन चढ़ने के साथ गर्मी बढ़ने लगी, लेकिन मतदाताओं के कदम नहीं रुके। दोपहर में भी लोग मतदान करने पहुंचते रहे। दोपहर एक से तीन बजे तक मतदान कुछ धीमा रहा, लेकिन उसके बाद फिर से कतारे लगीं। मंडोला प्राथमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर मां भारती की टोली ने भूमि विकास बैंक के चेयरमैन रामकुमार त्यागी के नेतृत्व में पेयजल उपलब्ध कराया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भारत सिटी में एक दिव्यांग बुजुर्ग को व्हीलचेयर पर ले जाकर मतदान कराया।
सुबह उत्साह दिखा तो दोपहर में रहा सन्नाटा
मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र में शहरी और ग्रामीण इलाकों में सुबह मतदान के लिए उत्साह दिखाई दिया। मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन लगी रही। वहीं, दोपहर के समय सन्नाटा पसरा रहा। सुबह दस बजे के आसपास गांव शहजादपुर पहुंचे तो मतदान केंद्र खाली पड़ा था। वहां पर बताया गया कि सुबह सात से नौ बजे तक लाइन लगी रही। ग्यारह बजे जब गांव नेकपुर पहुंचे तो शाहनावाज, सलीम, राशिद सहित कई किसान खेत से आ रहे थे। जब उनसे पूछा मतदान कर दिया तो उन्होंने बताया कि खेत पर गेंहू की कटाई करने गए थे, अब मतदान करेंगे। गांव बंदीपुर में दोपहर एक बजे मतदान केंद्र सूना पड़ा था। इसी बीच 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला पहुंचीं। उन्होंने बताया कि वह हर बार मतदान करती हैं। दोपहर दो बजे गांव काकड़ा में इक्का-दुक्का मतदाता वोट डालने आ रहे थे। शहर के किसान नेशनल और हंस इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्रों पर सुबह से मतदाताओं की लाइन लगी रही। हालांकि, लोगों में पाइपलाइन मार्ग स्थित गांवों में कूड़ा डालने का मुद्दा हावी रहा। इसके अलावा अन्य मुद्दे भी जहन में रहीं।
गांवों के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही दिखी लंब कतार
मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में मतदान के लिए लोगों में उत्साह दिखाई दिया। सुबह सात बजे से कई गांवों में लंबी लाइन लग गई, जबकि शहर में इक्का दुक्का मतदाता आ रहा था। मतदाताओं के जहन में स्थानीय के साथ रोजगार, महंगाई, कानून व्यवस्था के अलावा राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे रहे। मोदीनगर शहर से पांच किलोमीटर दूर गांव सारा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बने मतदान स्थल पर सुबह आठ बजे मतदाताओं की लंबी लाइन लगी थी। सुबह साढ़े नौ बजे पतला पहुंचे। वहां बुग्गी लेकर खेत जा रहे किसान जोगेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह सवा सात बजे मतदान कर दिया। दोपहर एक बजे गांव कलछीना में मतदान केंद्र पर महिलाओं की कतार थी। उन्होंने बताया कि फसल काटकर मतदान करने आए हैं।
कनाडा से वोट देने आए अगम मित्तल
गाजियाबाद के लोनी के बलराम नगर कॉलोनी में रहने वाली गुरुदेवी 85 ने सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल स्थित बूथ पर मतदान किया। डासना मतदान केंद्र पर रुखसार चौधरी का सबसे पहले वोट पड़ा। अनुष्का आनंद ने अपना पहला वोट उत्तर प्रदेश के विकास के लिए दिया है। कवि नगर निवासी अगम मित्तल कनाडा से वोट देने गाजियाबाद पहुंचे हैं, वह कनाडा में पढ़ते हैं। गाजियाबाद में पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बालेश्वर त्यागी ने परिवार के साथ होली चाइल्ड स्कूल में वोट डाला।
नए वोटर में मतदान के लिए दिखा के्रज
गाजियाबाद । जिले में वोटिंग के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला, बूथों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतार लग गई। मतदाता सुबह सात बजे से ही वोटिंग के लिए अपने घरों से निकले। गाजियाबाद के लोनी के प्राथमिक विद्यालय मेन बाजार में वोट डालने के लिए मतदाताओं की कतार लगी है। इस दौरान पहली बार वोट डालने वाले वोटिंग के प्रति काफी उत्साह नजर आया।
इंदिरापुरम स्थित आॅरेंज काउंटी सोसाइटी में मतदान करने के लिए मतदाता लाइन में लगे हैं। इंदिरापुरम स्थित आॅरेंज काउंटी सोसाइटी में मतदाताओं ने मतदान के बाद सेल्फी भी ली। अर्थला की संजय कॉलोनी में रहने वाले मतदाताओं ने कैलाशवती स्कूल में मतदान किया। लोनी के मतदान केंद्र पर बुजुर्ग मतदाता नजरा (100) वोट डालने के लिए पहुंची। गाजियाबाद के अर्थला के कैलाशवती स्कूल में मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। अर्थला में रहने वाले 103 साल के बदन सिंह मलिक ने कैलाशवती स्कूल पर मतदान किया।
प्रत्याशियों और पुलिस कमिश्नर ने डाला वोट
भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने वोट डालते हुए कहा कि इस बार फिर से मोदी सरकार आएगी।
कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने सूर्य नगर के विद्या भारती पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र अपना मत डालने के बाद अंगुली पर लगे स्याही के निशान को दिखाते हुए कहा कि इस बार मोहब्बत की होगी जीत।
राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने परिवार सहित गाजियाबाद के भागीरथ पब्लिक स्कूल स्थित बूथ पर वोट डाला। उन्होंने कहा- मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए मैंने वोट डाला है। इसके अलावा गजियाबाद के गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला।
ढोल नगाडों के साथ वोट डालने पहुंची दुल्हन Lok Sabha Election 2024:
भाटिया मोड़ स्थित संगम विहार में अनामिका नामक युवती दुल्हन की ड्रेस में ढोल नगाड़ों के साथ बूथ पर अपना वोट डाला। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहला काम वोट करना था जो मैंने कर दिया है। अब आराम से शादी की तैयारी करूंगी।
बेहोश हुआ पुलिसकर्मी
मुरादनगर में एक मतदान केंद्र पर ड्यूटी के दौरान हेड कांस्टेबल धीरज बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां इमरजेंसी मेडिकल आॅफिसर डॉक्टर राहुल ने प्राथमिक उपचार के बाद सिपाही को भर्ती कर लिया है। फिलहाल सिपाही बेहोशी की हालत में है। बताया जा रहा है कि धूप में ड्यूटी लगाने के कारण सिपाही चक्कर आने के बाद बेहोश हो गया।
Lok Sabha Election 2024:
हर मतदान केंद्र पर रही भीड़
गाजियाबाद के हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की खासी भीड़ है। जैसे वैशाली, इंदिरापुरम, कौशांबी, मोहन नगर, राजेंद्र नगर, शालीमार गार्डन, कैला भट्टा, इस्लाम नगर, चमन कालोनी, खोड़ा कालोनी, मुरादनगर, मोदीनगर, लोनी और शहीद नगर समेत सभी बूथों पर लोगों भारी संख्या में वोट डालने पहुंच रहे हैं। इंदिरापुरम के न्याय खंड तीन में मतदाता पर्ची बनवाने के लिए मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है। उधर खोड़ा के मार्डन कांवेंट जूनियर हाईस्कूल पोलिंग बूथ पर कतार में लगकर मतदाता वोट कर रहे हैं।। यहां सुबह से ही मतदाताओं की अच्छी संख्या देखी जा रही है।
बॉर्डर पर है कड़ी सुरक्षा
मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। पोलिंग बूथों से लेकर दिल्ली व गैरजनपदों की सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था है। सीमाओं पर जांच के बाद वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है। अति संवेदनशील व संवेदनशील पोलिंग बूथों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
जिले में शाम छह बजे तक 49.80 फीसदी वोटिंग
गाजियाबाद लोकसभा सीट पर छह बजे तक 49. 80 प्रतिशत मतदान हुआ। सर्वाधिक मतदान धौलाना में 59.31 और सबसे कम 42.84 प्रतिशत साहिबाबाद विधानसभा सीट पर हुआ है।
Lok Sabha Election 2024:
कहा- कितने फीसदी मतदान
लोनी – 54.3
मुरादनगर – 55.08
साहिबाबाद -42.84
गाजियाबाद – 47.9
धौलाना – 59.31
Voting: