निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक 
1 min read

 निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक 

Firozabad news  : टूंडला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह के निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में अधिक से अधिक मतदान कराने के उद्देश्य से ईएलसी निर्वाचन साक्षरता क्लब की कार्यशाला का आयोजन किया गया । अपने-अपने कालेजों में गठित ईएलसी को सक्रिय करते हुए निरन्तर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये और जनपद में 07 मई को मतदान करने के लिए सभी मतदाताओं को प्रेरित करें, जिससे जनपद का मतदान प्रतिशत खूब बढ़े।  बताया कि हमारे लोकतंत्र को अधिक मजबूत बनाने के लिए हमारा उद्देश्य सभी पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करना है । साथ ही सुनिश्चित करना है कि यह सब प्रतिशत त्रुटि मुक्त हो ।
Firozabad news
               उन्होंने जनपद के सभी इंटर और डिग्री कॉलेज से अपील किया कि अपने कॉलेज में गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब को सक्रिय करते हुए इसके माध्यम से एक मजबूत आंदोलन चलाते हुए सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक व प्रेरित करें। निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम से बड़ा चुनावी साक्षरता आंदोलन चलाया गया है, जिससे कोई मतदाता छूट न जाए तथा उद्देश्य को पूरा किया जा सके । कार्यक्रम में स्वीप टूंडला विधानसभा की ब्रांड एंबेसडर विनीता ने कहा किसी भी परिस्थिति में कोई मतदाता मतदान करने से वंचित न हो पाए लोकतंत्र में हर मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंचाना अति आवश्यक है। इस मौके पर ठाकुर वीर सिंह डिग्री कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर कमलेश वर्मा, ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा, डॉ० पीयूषकान्त कुलश्रेष्ठ , डॉ० ज्वाला सिंह चौधरी , प्रोफेसर रंजना कुलश्रेष्ठ, प्रोफेसर बबिता वैदिक , प्रो  निर्मला सिंह, प्रो. नीरज कुमारी, डॉ० यशोदा कृष्ण, हरेन्द्र पाल सिंह, रवि कुमार , वीरेंद्र पाल सिंह, श्याम प्रताप सिंह, प्रेमवीर सिंह, सत्यवीर सिंह, प्रताप सिंह, श्रीमती आशा देवी आदि मौजूद रहे।
Firozabad news
यहां से शेयर करें