पीएम मोदी बोले, भारत ने आईटी और सॉफ्टवेयर दुनिया को मनवाया लोहा
1 min read

पीएम मोदी बोले, भारत ने आईटी और सॉफ्टवेयर दुनिया को मनवाया लोहा

राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे शुरू हुए स्टार्टअप महाकुंभ में आज यानी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने भारत में बढ़ते स्टार्टअप कल्चर का जिक्र किया। साथ ही आईटी और सॉफ्टवेयर क्षेत्र में भारत के बढ़ते रुतबे के बारे में बताया। पीएम मोदी ने कहा कि, आज जब देश 2047 के विकसित भारत के रोडमैप पर काम कर रहा है ऐसे समय में स्टार्टअप महाकुंभ का बहुत महत्व है। बीते दशकों में हमने देखा है कि भारत ने कैसे आईटी और सॉफ्टवेयर सेक्टर में अपनी छाप छोड़ी है। पीएम मोदी ने कहा कि अब हम भारत में इनोवेशन और स्टार्टअप कल्चर का ट्रेंड लगातार बढ़ता हुआ देख रहे हैं, इसलिए स्टार्टअप की दुनिया के आप सभी साथियों का इस महाकुंभ में होना बहुत मायने रखता है। पीएम मोदी ने कहा कि आमतौर पर व्यापारी लोग जब चुनाव आते हैं, तो सोचते हैं कि अभी रहने देते हैं जब नई सरकार आएगी, तो उस हिसाब से देखेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि लेकिन आज आप इतनी बड़ी संख्या में यहां आए हैं, तो आपको पता है कि अगले पांच साल क्या होने वाला है।

 

यह भी पढ़ें: Gautam Budh Nagar Court: एल्विस की जमानत के लिए आए भाजपा प्रवक्ता एवं वकील गौरव भाटिया के साथ कोर्ट में धक्का मुक्की, बैंड उतारा

 

दुनिया देख रही भारत की युवा शक्ति
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। भारत में आज सवा लाख रजिस्टर्ड स्टार्टअप हैं। इनसे करीब 12 लाख नौजवान जुड़े हुए हैं। पीएम ने कहा कि हमारे पास 110 यूनिकॉर्न हैं. स्टार्टअप ने 12000 पैटेंट फाइल किये हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज देश के छोटे शहरों के युवा भी स्टार्टअप कर रहे हैं। योगा और आयुर्वेद में भी खूब स्टार्टअप आ रहे हैं। स्पेस जैसे सेक्टर में भी नए बिजनस आ रहे हैं। ऑलरेडी हमारे स्टार्टअप स्पेस शटल लॉन्च करने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत की युवा शक्ति का सामर्थ्य आज पूरी दुनिया देख रही है। उन्होंने कहा कि देश ने स्टार्टअप इकोसिस्टम तैयार करने के लिए काफी कदम उठाए हैं।

यहां से शेयर करें