Uttar Pradesh: श्रावस्ती में आज एक बेकाबू इनोवा गाड़ी पेड़ से टकरा गई। जिसमें 6 की दर्दनाक मौत हो गई। आज यानी शनिवार सुबह नेशनल हाईवे-730 पर एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 8 लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इकौना थाना क्षेत्र के सोन नदी के पास तड़के करीब 4 से 5 बजे के पास हुआ है।
मौके पर एसपी प्राची सिंह ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि कार सवार लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लुधियाना से करमोहना आ रहे थे। तभी सोन नदी के पास कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से लोगों को कार से निकाला और आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया।पुलिस का कहना है कि ड्राइवर को नींद आने के चलते हादसा हुआ है। हालांकि हादसे की मेन वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। घायलों की स्थिति गंभीर है। फिलहाल वे बोल नही पा रहे है।
यह भी पढ़े : NOIDA:टाटा-रिलायंस के कंपटीशन में फंसे भाजपा जिला अध्यक्ष के पिता
पेड़ से टकराने के बाद इनोवा कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि शव डैशबोर्ड में फंस गए थे। ड्राइवर की लाश तो स्टेयरिंग में ही दबी रह गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला है।
मरने वालों के नाम
शैलेंद्र कुमार हीरा (30), मुकेश कुमार (28), अमित गुप्ता वीरू (8), पुत्तीलाल उर्फ अर्जुन (25), रामा देवी (42) और हरीश कुमार (42) है। वहीं, घायलों में सुरेश कुमार (42), ननके (35), नीतू (28), बबलू (34), सुंदरा (30), रोहित (8), लाडो (05), नीलम (25) और सुशील हैं।