Uttar Pradesh: सीएम योगी को फिर मिली जान से मारने की धमकी

मुख्यमंत्री योगी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। 23 अप्रैल को किसी अज्ञात शख्स ने डॉयल-112 नंबर के वॉट्सऐप मैसेज करके धमकी दी। इसमें लिखा है-मुख्यमंत्री योगी को जल्द मार दूंगा। इस धमकी के बाद सीएम की सुरक्षा को लेकर एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं। धमकी देने वाला शख्स कौन है? इसका पता लगाया जा रहा है।

डॉयल-112 की सूचना पर लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह पहला मौका नहीं है, जब सीएम को धमकी मिली है। इसके पहले भी सीएम को धमकी मिल चुकी है।पुलिस के मुताबिक, 23 अप्रैल की रात 8.22 बजे धमकी भरा मैसेज आया। यह मैसेज डॉयल-112 के वॉट्सऐप नंबर पर आया। मैसेज मिलते ही कम्युनिकेशन अधिकारी शिखा अवस्थी ने पुलिस को सूचना दी। धमकी भरा मैसेज जिस मोबाइल से आया। उसका नंबर-9151400148 है। पुलिस ने मोबाइल नंबर की जांच शुरू कर दी है। सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम धमकी देने वाले के बारे में पता कर रही है। किस लोकेशन से यह मैसेज भेजा गया है। उसकी भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़े: केरल को मिली पहली वंदे भारत-वटर मेट्रो,PM Modi ने दिखाई हरी झंडी

सीएम योगी (CM Yogi) को एक सप्ताह पहले भी फेसबुक के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी। ये फेसबुक पोस्ट बागपत के अमन रजा नाम के प्रोफाइल से शेयर की गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया था। इस बारे में पुलिस अभी तक कुछ पता नहीं लगा पाई। सीएम योगी अप्रैल 2022 में वाट्सएप पर ही बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके आरोपी सरफराज को साइबर सेल ने राजस्थान के मेवात से गिरफ्तार किया था।

पीएम के बाद सबसे मजबूत सुरक्षा योगी की
योगी जब सांसद थे उस वक्त उन्हें वाई सुरक्षा मिली थी। तब सीआईएसएफ और पुलिस के 11 जवान उनके गृह मंत्रालय रहते थे। 19 मार्च 2017 को सीएम बने तो इंटेलिजेंस ब्यूरो ने होम मिनिस्ट्री को रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में योगी की जान को खतरा बताया।
31 मार्च 2017 को योगी को सुरक्षा के साथ एनएसजी कवर दिया गया। पीएम मोदी के बाद देश में सबसे मजबूत सुरक्षा योगी की ही है। योगी के आसपास अब 36 से ज्यादा जवान होते हैं। इसमें 10 एनएसजी के कमांडो होते हैं।

यहां से शेयर करें