किसानों के शोषण का आरोप,ग्रेनो प्राधिकरण पर हल्ला बोल
1 min read

किसानों के शोषण का आरोप,ग्रेनो प्राधिकरण पर हल्ला बोल

ग्रेटर नोएडा। किसानों की समस्याओं को हल कराने मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय पर पर दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने के पहले दिन सपाई जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी के नेतृत्व में धरना स्थल पहुंचे और किसानों की मांगों को समर्थन किया।

किसानो के समर्थन में सपा
सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि आज देश और प्रदेश में किसानों का शोषण हो रहा है। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र और प्रदेश की संवेदनहीन सरकार अन्नदाताओं का हक मारने का काम कर रही है। वर्तमान सरकार पूंजीपतियों के दबाव में किसानों की आवाज को दबाने का काम कर रही है।  सरकार किसानों की समस्या हल करने के बजाय उन पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों के हक के लिए  अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा जो लड़ाई लड़ी जा रही है, उसका समाजवादी पार्टी पूर्ण रूप से समर्थन करती है और किसानों के हितों के लिए सदैव उनके साथ खड़ी है।

यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: सीएम योगी को फिर मिली जान से मारने की धमकी

इस मौके पर इंदर प्रधान, डॉ. महेन्द्र नागर, जगबीर नंबरदार, कृशान्त  भाटी,  उपदेश नागर, रोहित मत्ते गुर्जर, मेहंदी हसन, अक्षय चौधरी, महेश भाटी, अजय चौधरी एडवोकेट, दीपक नागर, अवनीश भाटी, हैप्पी पंडित, अमित रौनी, कुलदीप भाटी,  शैलेन्द्र भाटी, अवनीश भाटी, संजीव नागर, बबली भाटी, विजय गुर्जर, सतीश  नागर, वकील सिद्दीकी, प्रशांत भाटी, मोहित नागर आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें