UP BOARD:बेटियों ने लहराया परचम: 10वीं में इकरा,12वीं में प्रिया बनीं टॉपर
1 min read

UP BOARD:बेटियों ने लहराया परचम: 10वीं में इकरा,12वीं में प्रिया बनीं टॉपर

UP BOARD: जनपद  दसवीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में प्रदेशभर में सातवां स्थान रहा। दसवीं में कुल परिणाम 93.03 और 12वीं में 82.41 प्रतिशत दर्ज किया गया है। हालांकि, दसवीं के परिणाम में जिला इस बार काफी पिछड़ गया हैं। पिछले वर्ष गौतमबुद्ध नगर दसवीं के परिणाम में अव्वल था, जबकि इंटर के परिणाम 37वें पायदान पर रहा था। इस बार गौतमबुद्ध नगर ने 12वीं के परिणाम में लंबी छल्लांग लगाई है, जबकि दसवीं में फिसल गया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ। परिणाम में छात्राओं का दबदबा रहा। हाईस्कूल की परीक्षा में पर्थला खंजरपुर बीआर इंटर कॉलेज की छात्रा इकरा ने 96.17 प्रतिशत अंक हासिल कर हाईस्कूल में जिला टॉप किया। इन्होंने 600 में से 577 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, दादरी स्थित वैदिक इंटर कॉलेज की छात्रा प्रिया इंटरमीडिएट में 500 में से 462 अंक हासिल कर जिला टॉपर बनी है। 10वीं व 12वीं परिणाम के मुताबिक टॉप 10 में छात्रों के मुकाबले छात्राओं की संख्या ज्यादा हैं। इस और जहां जिले में बेहतर अंक पाने पर विद्यार्थियों में खुशी दिखाई दी, वहीं कई छात्र आॅनलाइन पढ़ाई समेत अन्य कारणों से परीक्षा पास करने में असमर्थ भी रहे। जिले में दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 1479 परीक्षार्थी फेल हो गए तो वहीं 12वीं में 3,225 विद्यार्थी सफल नहीं हो सके।

यह भी पढ़े : किसानों के शोषण का आरोप,ग्रेनो प्राधिकरण पर हल्ला बोल

मेधावी छात्रों के घरों व स्कूलों में मनी खुशी
परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद जैसे ही 10वीं की छात्रा इकरा और 12वीं की छात्रा प्रिया को पता चला कि वह जिला टॉपर बने हैं, उनके स्कूल और घर में खुशी की लहर दौड़ गई। शिक्षकों ने बताया कि दोनों टॉपर शुरू से ही पढ़ाई में अच्छे थे। दोनों विद्यार्थियों ने जिले के साथ ही अपने-अपने स्कूलों का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता से इनके शिक्षक व समस्त स्टाफ गदगद है। वहीं, अभिभावकों की भी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा है। टॉपर के घरों पर बधाई देने के लिए आसपास के लोगों व रिश्तेदारों का तांता लगा है।
हाईस्कूल के टॉप-10 छात्र-छात्राएं
1. इकरा, 96.17%, बीआर पब्लिक इंटर कॉलेज, परथला खंजरपुर, नोएडा
2. आशी, 95.33%, एसडीएस इंटर कॉलेज, नवादा दनकौर
2. रिया कुमारी, 95.33%, बीआर पब्लिक इंटर कॉलेज, परथला खंजरपुर, नोएडा
3. अयान, 94.83%, राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, सदरपुर, नोएडा
4. अंशु जायसवाल, 94.67%, केसीएस गर्ल्स इंटर कॉलेज, सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा
5. शीतल, 94.33%, एसबीएस इंटर कॉलेज नवादा, दनकौर
5. रिशु शर्मा, 94.33%, केसीएस गर्ल्स इंटर कॉलेज, सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा
6. निकेश, 94.17%, बुद्ध मिशन गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, कलूपुरा, ग्रेटर नोएडा
7. शुभम कुमार, 94%, वैदिक इंटर कॉलेज, लुहार्ली, ग्रेटर नोएडा
8. निधि तोमर, 93.50%, बीआर पब्लिक इंटर कॉलेज, परथला खंजरपुर, नोएडा
9. कल्पना, 93.33%, केसीएस गर्ल्स इंटर कॉलेज, सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा
10. नितेश सिंह, 93.17%, एसबीएस इंटर कॉलेज, रोजा जलालपुर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट
इंटरमीडिएट के टॉप-10 छात्र-छात्राएं
1. प्रिया, 92.40%, वैदिक कन्या इंटर कॉलेज, दादरी
2. प्रिया शर्मा, 92.20%, मिहिरभोज गर्ल्स इंटर कॉलेज, दादरी
3. अमन कुमार, 91.40%, एसडी पब्लिक इंटर कॉलेज, डेरीमच्छा, ग्रेटर नोएडा
4. सुमित, 91.20%, मिहिरभोज इंटर कॉलेज, दादरी
5. शाहरुख, 91%, जनता इंटर कॉलेज, रोजा याकूबपुर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट
5. गुंजन, 91%, एसडीके विद्यालय, रबूपुरा
5. खुशी, 91%, एसआरएस इंटर कॉलेज, खेड़ा धर्मपुरा, दादरी
6. शिवानी, 90.80%, मिहिरभोज गर्ल्स इंटर कॉलेज, दादरी
7. हिमांशु सिंह, 90.40%, श्री दयानंद इंटर कॉलेज, बंबावड़ दादरी
8. जाह्नवी रानी, 90%, वैदिक कन्या इंटर कॉलेज, दादरी
8. तनु शर्मा, 90%, डालचंद शर्मा मिथलेश देवी ज्ञानदीप इंटर कॉलेज, रबूपुरा
9. रिया शर्मा, 89.20%, मिहिरभोज गर्ल्स इंटर कॉलेज, दादरी
9. वंदना, 89.20%, एसबीएम इंटर कॉलेज, रबूपुरा
10. काजल कुमारी, 88.80%, एसबीएस इंटर कॉलेज, सुनपुरा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट

यहां से शेयर करें