UPPCS RESULT:सोशल मीडिया से दूरी बनाने वाली अब पहुंच गई पब्लिक लाइफ में

UPPCS RESULT 2022: लंबे समय बाद देखने को मिला है जब पीसीएस की परीक्षा में टॉप 10 में 8 बेटियों ने परचम लहराया है। पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर बेटियां ही रही हैं। जिसमें दिव्या सिकरवार, प्रतीक्षा पांडे और नम्रता सिंह शामिल है। क्रम से इन्होंने पहला दूसरा और तीसरा स्थान पाया है।

यूपीपीसीएस में प्रथम स्थान पर नाम दर्ज कराने वाली दिव्या सिकरवार का कहना है कि उन्होंने कहीं कोचिंग नहीं की, लेकिन सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखीं। जरा सोचिए सोशल मीडिया से दूरी बनाने वाली दिव्या अब पब्लिक लाइफ में आ गई है। क्योंकि प्रथम स्थान पाने के बाद उन्हें प्रदेश में एसडीएम का पद मिलना तय है। इसीलिए अब वह लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं के समाधान करेंगे। दिव्या सिकरवार का कहना है कि उन्होंने घर में ऑनलाइन तैयारी की। सोशल मीडिया बंद कर दिया था और करंट अफेयर के लिए उन्होंने अखबारों पर भरोसा किया। इतना ही नहीं दो बार विफल होने के बाद उन्होंने जरा भी निराशा अपने जहन में नहीं आने दी। यही उनकी सफलता का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि सफलता का श्रेय मैं अपने परिवार को दूंगी। खासकर उन लोगों को जो मुझे प्रोत्साहित करते थे।

ये भी पढ़े: Noida Authority:सफाई व्यास्था में फेल ठेकेदारो पर 5 लाख का जुर्माना

उन्होंने कहा कि मुझे लगता था कि अच्छी रैंक होगी, लेकिन यह नहीं सोचा था कि टॉप करूंगी। उन्होंने कोई कोचिंग नहीं की लेकिन ऑनलाइन प्लेटफार्म पर एक क्लास जरूर ज्वाइन की और उसके अलावा अपनी ही पढ़ाई पर पूरा भरोसा रखती रही। दिव्या ने कहा कि सब्जेक्ट और टाइम टेबल पर मेरा सबसे ज्यादा ध्यान था। दिव्या ने बताया कि इंटरव्यू के दौरान ज्यादातर सवालों के जवाब सही दिए लेकिन जो मेरा सब्जेक्ट था सोशलॉजी उससे संबंधित सवाल पर भी मैंने अटकने के बाद जवाब दिया।

दिव्या उन लोगों के लिए प्रेणा जो दिल्ली आकर करते है कोचिंग
यह उन लोगों के लिए प्रेरणा बन सकती हैं जो दूरदराज के इलाकों से दिल्ली के मुखर्जी नगर और राजेंद्र नगर में आकर कोचिंग करते हैं और लाखों रुपए फीस देते हैं। इतना ही नहीं यहां रहने और खाने का भी अलग से उन्हें खर्चा उठाना पड़ता है। उन सब भ्रांतियों को तोड़ दिया गया है। जिसमें कहा जाता था कि कमरे में बंद होकर पढ़ो और दिल्ली जाओ तभी सफलता हाथ लगेगी। आप सही समय से पढाई करेंगे तो आप को सफलता जरूर हाथ लगेगी।

यहां से शेयर करें