Upcoming 7 Seater SUVs: Toyota जल्द लॉन्च करेगी 7 सीटर फैमिली एसयूवी, देंखे क्या होंगी संभावित खूबियां
Upcoming 7 Seater SUVs: नई दिल्ली। हमने भारत में उपलब्ध 6 लोकप्रिय टोयोटा 7 सीटर कारों की एक सूची तैयार की है। सबसे लोकप्रिय टोयोटा 7 सीटर कारों में टोयोटा फॉर्च्यूनर (33.43 लाख रुपये), टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (19.99 लाख रुपये) और टोयोटा रुमियन (10.29 लाख रुपये) शामिल हैं। अपने शहर में नवीनतम कीमत, ऑफ़र, वेरिएंट, विशिष्टताओं, चित्र, माइलेज और समीक्षा देखने के लिए, कृपया नीचे दी गई सूची से अपने पसंदीदा कार मॉडल का चयन करें।
Upcoming 7 Seater SUVs:
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर इन दिनों कई गाड़ियों पर काम कर रही है। टोयोटा की प्लानिंग 7 सीटर एसयूवी पेश करने की है। इन दिनों कंपनी की कई आगामी गाड़ियों को लेकर खबरें चल रही हैं। जिनमें कई 7 सीटर गाड़ी शामिल हैं। हम यहां बताने वाले हैं कि निकट भविष्य में किन 7 सीटर एसयूवी गाड़ियों को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
Toyota Fortuner Mild Hybrid
टोयोटा की लिस्ट में इस गाड़ी का नाम भी शामिल है। भारत में पहले से मौजूद फॉर्च्यूनर का रुतबा सालों से बरकरार है। ऐसे में कंपनी इस आगामी 7 सीटर एसयूवी के साथ अपने वर्चस्व को स्थापित करने का प्रयास करेगी। इसमें GD सीरीज डीजल इंजन बेहतर फ्यूल इफिशियंसी के साथ दिए जाने की संभावना है।
Upcoming 7 Seater SUVs:
कैप्टन सीट्स से लैस महिंद्रा एक्सयूवी700
महिंद्रा की पॉपुलर 7 सीटर एसयूवी एक्सयूवी700 को इस साल माइल्ड अपडेट के साथ पेश किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इसमें कैप्टन सीट्स और कुछ बेहतर फीचर्स वाले अपडेट किए जा सकते हैं।
एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट
एमजी मोटर इंडिया की पावरफुल एसयूवी ग्लॉस्टर भी इस साल अपडेट होने वाली है और इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और जीप मेरिडियन जैसी एसयूवी से होगा। ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट में काफी सारे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ ही बेहतर फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें बेहतर इंटीरियर के साथ ही अडवांस्ड ऑटोनोमस फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Urban Cruiser Hyryder
टोयोटा इन दिनों अर्बन क्रूजर Hyryder को भारत में पेश करने की योजना बना रही है। इस गाड़ी को 7 लोगों की सीटिंग कैपिसिटी के साथ भारत में पेश किया जाएगा। इसमें 1.5 लीटर मिल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। इस गाड़ी को मौजूदा समय में उपलब्ध 5 सीटर एसयूवी के समान व्हीलबेस के साथ ही लॉन्च किए जाने की संभावना है।
हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट
हुंडई इस साल अपनी कई पॉपुलर एसयूवी के फेसलिफ्टेड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है और इसमें क्रेटा के बाद अल्कजार की बारी है। अल्कजार फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें बेहतर फ्रंट ग्रिल और हेडलैंप्स के साथ ही अपडेटेड रियर लुक और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे।
फोर्स गुरखा 5 डोर
फोर्स मोटर्स इस साल अपनी धांसू ऑफ-रोड एसयूवी गुरखा का 5 डोर वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है। लंबे समय से इसकी टेस्टिंग चल रही है। इस एसयूवी को 7 और 9 सीटर विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है। इस ऑफ-रोड एसयूवी में 2.6 लीटर टर्बो डीजल इंजन देखने को मिलेगा और इसमें सिर्फ मैनुअल ट्रांसनिशन विकल्प मिलेगा। फोर्स गुरखा 5 डोर का मुकाबला आगामी 5 डोर महिंद्रा थार से होगा।
Upcoming 7 Seater SUVs: