Zero Tolerance for Corruption: रिश्वत लेते बाबू को किया गिरफ्तार
1 min read

Zero Tolerance for Corruption: रिश्वत लेते बाबू को किया गिरफ्तार

नोएडा । विकास भवन के ग्रामीण अभियंत्रण विभाग  इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में तैनात एक बाबू को 7 हजार रुपए रिश्वत लेते मेरठ विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है।  इस कार्रवाई से विकास भवन में स्थित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।  गौतमबुद्ध नगर के मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक बाबू किसी काम को करने के लिए 7000 रुपये रिश्वत मांग रहा था। पीड़ित ने इस बात की शिकायत मेरठ के विजिलेंस विभाग से की थी। तय कार्यक्रम के अनुसार विजिलेंस विभाग की टीम मौके पर तैनात हो गई और पीड़ित केमिकल लगे रुपए लेकर बाबू को देने पहुंचा। उसने जैसे ही बाबू को रिश्वत के तौर पर सात हजार रुपए दिए, वहां तैनात विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया।

 

यह भी पढ़े : UP RERA: फ्लैट बायर्स हक में बड़ा फैसला, देरी के लिए ब्याज सहित मिलेगा कब्जा

Zero Tolerance for Corruption
मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह ने बताया कि जिले के किसी भी नागरिक को अपने किसी भी सरकारी काम के लिए किसी भी कर्मचारी को रिश्वत देने की कोई जरूरत नहीं हैं। वे किसी भी हालत में घूस न दें। अगर कोई घूस मांगता है तो उसकी शिकायत जिले के उच्च अधिकारियों या विजिलेंस विभाग से करें।

यहां से शेयर करें