UP News: गंग नहर में कूदी युवती की तलाश में जुटे जवान

Soldiers engaged in search of girl who jumped into Ganga canal

भोपा। मनचले से परेशान होकर गंग नहर में कूदी युवती की तलाश में मेरठ से आए पीएससी के जवानों ने वीरवार को गंग नहर में सर्च अभियान चलाया। लेकिन कई घंटे बाद भी कोई सुराग नही लग सका। वही, पुलिस घटना के बारे में जांच पड़ताल कर रही है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा थ्रू निवासी व्यक्ति ने बुधवार को दी तहरीर में बताया था कि उसकी 18 वर्षीय बेटी को गांव सिकंदरपुर निवासी युवक जबरदस्ती परेशान करते हुए जबरन शादी करने का दबाव बनाता है। बुधवार की दोपहर बेटी अपनी मम्मी के साथ भोपा बाजार में खरीदारी करने गई थी। आरोप है कि युवक व उसके दो भाई उसका पीछा करने लगे तथा युवक ने बेटी से शादी करने का दबाव बनाया।

UP News:

बेटी ने शादी करने से इंकार किया तो आरोपियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसी दौरान आरोपी ने बेटी को धमकी दी कि अगर उसने नहर में कूदकर आत्महत्या नहीं कि तो उसकी आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दूंगा। आरोपी ने बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया तो उसने गंग नहर पुल से पानी में छलांग लगा दी। शोर शराबा सुनकर आए राहगीरों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि दो भाई मौके से फरार हो गए।

यहां से शेयर करें