UP News: देवरिया में डीएम के तबादले की मांग पर अड़े वकील, हड़ताल जारी
UP News: देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह के तबादले की मांग को लेकर वकीलों की हड़ताल शुक्रवार को दसवें दिन भी जारी रही। सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंहासन गिरी और कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में वकीलों ने जिलाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और उनके तबादले की मांग की।
UP News:
श्री गिरी ने कहा कि जब तक जिलाधिकारी सिंह का यहाँ से स्थानान्तरण और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, तब तक वकील अपना आन्दोलन जारी रखेंगे। गौरतलब है कि जिले के बरहज तहसील क्षेत्र ग्राम पुरैना शुक्ल निवासी अधिवक्ता जय शिव शुक्ल का कहना है कि उनकी जमीन पर पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क निर्माण कराया गया है। इसी सम्बन्ध में वे पिछली 19 जून को बार के कुछ लोगों के साथ जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह से मिलने जनता दर्शन में उनके चेम्बर में मिलने गये थे। इस मामले में अध्यक्ष श्री गिरी द्वारा जिलाधिकारी से एक बार फिरसे उस जमीन की पैमाईश कराने की बात कही थी। जिस पर जिलाधिकारी भड़क गये और वकीलों को चेम्बर से बाहर जाने का निर्देश दे दिया था। बुधवार को जिला प्रशासन ने पीड़ित वकील जय शिव शुक्ला के जमीन निस्तारण करा दिया है लेकिन वकील जिलाधिकारी के अमर्यादित व्यवहार से आहत हैं और वे उनका यहां से तबादले की मांग लेकर हड़ताल पर हैं।
सीएनजी के दाम बढ़े: दिल्ली, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में लागू, गुरुग्राम में बढौतरी नही, जानिए वजह
UP News: