UP News:आजम को बुरे दिन दिखने वाले आईएएस के अच्छे दिन, जानें कैसे

UP News: आजम खान (Azam Khan) को बुरे दिनो से परिचित कराने वाले आईएएस अफसर के अआजकल अच्छे दिन चले रहे है। दरअसल, 2005 बैच के सिक्किम कैडर के आईएएस आन्जनेय कुमार सिंह 16 फरवरी 2015 से यूपी में प्रतिनियुक्ति पर हैं। उनकी प्रतिनियुक्ति का समय 14 फरवरी 2023 को पूरा होने के बाद आन्जनेय अवकाश पर चले गए थे। इस बीच राज्य सरकार ने आन्जनेय की प्रतिनियुक्ति एक साल के लिए बढ़ाने के केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। जिसे केंद्र सरकार ने भी स्वीकार कर लिया है।

यह भी पढ़े: Noida News: सरस मेले में संडे बना फनडे

आन्जनेय ने बोला, मैं सोमवार से दोबारा चार्ज लूंगा
UP News: आईएएस आन्जनेय सिंह (IAS Anjaneya Singh) ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि एक्सटेंशन हुआ है। उन्होंने कहा कि वे अभी अवकाश पर हैं और मंडे को मुरादाबाद पहुंचकर वापस कमिश्नर का चार्ज ले लेंगे। इस अवधि में उन्हें अवकाश पर माना जाएगा।

मालूम हो कि प्रतिनियुक्ति सामान्य तौर पर 5 वर्ष के लिए होती है। मगर, आन्जनेय ने रामपुर में जिस तरह सपा नेता आजम खान के खिलाफ एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई की, उससे वह योगी सरकार के पसंदीदा अफसरों में शुमार हो गए। एक-एक करके आन्जनेय की प्रतिनियुक्ति को राज्य सरकार की सिफारिश पर 8 वर्ष के लिए पहले ही बढ़ाया जा चुका था। अब इसमें एक साल का एक्सटेंशन और दिया गया है।

यहां से शेयर करें