UP News: कोर्ट में पेश नही हुए सपा विधायक, बढेगी मुश्किलें

 

UP News:  सहारनपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन के खिलाफ दो मामलों में आरोप तय होने हैं। बताया जा रहा है िकवे कोर्ट में पेश नही हुए। एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने नाहिद हसन को नौ मार्च को तलब किया है। 11 साल पहले सरसावा थाने के गेट पर हंगामा और तोड़फोड़ करने और 2018 में गंगोह थाने में धमकी देने का भी मामला दर्ज है।

यह भी पढ़े: Meerut News: बिल्ला ढूढने वाले को मिलेगा 2100 का ईनाम

सपा विधायक पर दो मामलों में आरोप तय होंगे। विधायक के वकील की ओर से कोर्ट में झूठा मामला दर्ज करने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट ने प्रार्थना पत्र भी निरस्त कर दिया है। प्रार्थना पत्र निरस्त होने से नाहिद की मुश्किलें बढ़ सकती है। विशेष लोक अभियोजक गुलाब सिंह ने बताया कि सपा विधायक नाहिद हसन के खिलाफ जुलाई 2012 में सरसावा थाने के गेट पर हंगामा कर तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज है। 2018 में गंगोह थाने में भी धमकी देने का एक और मामला दर्ज है। दोनों मुकदमे अब यहां एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में विचाराधीन है।

UP News:  यानी बीते दिन शनिवार को इन दोनों मामलों में विधायक की तारीख थी, जिसमें आरोप तय होने थे, लेकिन सपा विधायक कोर्ट में पेश नहीं हुए। उनके वकील की ओर से इस संबंध में कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर दोनों मामलों में सपा विधायक के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोर्ट से विधायक को आरोपों से डिस्चार्ज करने का प्रार्थना पत्र भी दिया गया। लेकिन, कोर्ट ने प्रार्थना पत्र रदद कर दिया है। वहीं नौ मार्च को कोर्ट में पेश होने के लिए तलब किया है।

विशेष लोक अभियोजक गुलाब सिंह के अनुसार न्यायाधीश मयंक प्रकाश ने दोनों प्रार्थना पत्रों को निरस्त दिया। न्यायालय ने इन मामलों में आरोप तय करने के लिए नौ मार्च की तारीख लगाई है, जिसमें सपा विधायक नाहिद हसन को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं।

 

यहां से शेयर करें