UP Global Investor Summit : उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2023 का आगाज 10 से 12 फरवरी के बीच होने जा रहा है। यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट के लिए बीते दिन यानि शुक्रवार को चंडीगढ़ में रोड शो आयोजित किया गया। इस दौरान करीब 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के लिए 29 एमओयू हस्ताक्षर किए गए। जिले में धन वर्षा होगी क्योकि निवेशकों की पहली पंसद नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र बने है।
ग्लोबल इंवेस्टर समिट को लेकर प्रदेश सरकार जगह-जगह रोड शो कर रही है। निवेश जुटाने के लिए चंडीगढ़ में आठवां और आखिरी रोड शो था। होटल ताज में टीम योगी ने बिजनेस टू गवर्नमेंट (बी टू जी) बैठकें की। इस दौरान यूनिक एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड ने 1100 करोड़, स्प्रे इंजीनियरिंग डिवाइसेज प्राइवेट लिमिटेड ने 1000 करोड़, अमर्टेक्स इंडस्ट्री ने 1000 करोड़ और माधव केआरजी प्राइवेट लिमिटेड ने 700 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
यह भी पढ़े: संगमनगरी जाएंगे Dhirendra Shastri ,क्या मिलेगें सीएम योगी
UP Global Investor Summit : रोड शो में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार और नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी शामिल हुईं। इस मौके पर औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का सबसे ज्यादा उपभोक्ता वाला राज्य है। यहां पर बड़ी संख्या में युवा व कुशल श्रम शक्ति की उपलब्धता है। कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि एक्सप्रेसवें और एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। यूपी के किसी भी कोने में उद्योग लगाने में परेशानी नहीं होगी। वहीं, मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर हो रही है। अब प्रदेश में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता है। इस दौरान सीईओ ने सरकार की नीतियों के बारे में बताया। साथ ही, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में अपार संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया।