इस बार टीवी एंकर नही एटीएस का इंटरव्यू, सीमा हैदर इन सवालों में उलझी, हो सकती है अरेस्ट

पाकिस्तान से सचिन के कथित प्यार में भारत आई सीमा हैदर की कहानी सवाल खड़े कर रही है। उसके पास मिला सामान उसे फिर से गिरफ्तार करवा सकते हैं। यूपी एटीएस के सूत्रों के अनुसार, अगले दो-तीन दिन में सीमा को अरेस्ट किया जा सकता है। सीमा के पास से अलग-अलग नाम के दो पासपोर्ट, अलग-अलग डेट ऑफ बर्थ वाले डॉक्यूमेंट के अलावा एक टूटा फोन मिला है। इस बार उसका इंटरव्यू कोई टीवी चैनल का एंकर नही बल्कि एटीएस के अफसर ले रहे है यानी पूछताछ कर रहे है।

यह भी पढ़े : जमीन के रेट में आया उछालः यमुना प्राधिकरण ने आवंटियों को बना दिया मालामाल

 

जांच में सामने आया है कि सीमा ने अपनी पाकिस्तान की सिम भी तोड़ कर फेंक दी थी। इस फोन और सिम का डेटा डिलीट किया। भारत आने के रास्ते में उसने शारजाह और काठमांडू में भी सिम लिये थे। सीमा के पास खुद का एक्टिव फोन था, लेकिन वो पाकिस्तान से सचिन को कॉल किसी अनजान व्यक्ति के हॉटस्पॉट से करती थी। सचिन के पास भी एक टूटा फोन मिला है। 18 जुलाई को लगातार दूसरे दिन यूपी एटीएस सीमा-सचिन और सचिन के पिता को अपने साथ कथित सेफ हाउस ले गई। यहां उनसे पूछताछ की गई। यूपी एटीएस को सीमा हैदर के पास से 4 मोबाइल फोन चालू हालत में मिले और एक टूटा फोन भी बरामद हुआ। सीमा हैदर के पाकिस्तानी नंबर वाले फोन का डेटा डिलीट किया गया है। इन तीनों फोन का डेटा रिकवर किया जा रहा है। आईबीसे मिला रेड फ्लैग, तो यूपी एटीएस ने जांच शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि सीमा हैदर के बैकग्राउंड को लेकर भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी से रेड फ्लैग मिला था। आईबी को ये रेड फ्लैग भारतीय खुफिया एजेंसी राॅ यानी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग से मिला है। छानबीन में सामने आया है कि सीमा का भाई और चाचा पाकिस्तानी आर्मी में हैं।

अब उसका पूरा बायोडेटा जैसे माता, पिता, जन्मस्थान, जन्मतिथि, परिवार, भाई-बहन, रिश्तेदार, स्कूलिंग, काम-काज, पहली शादी, बच्चे आदि का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़े : ग्रेटर नोएडा मर्डर केस: चावल के बोरे में मिले लूट के लाखों रूपये, पुलिस ने चंद घंटों में ऐसे किया खुलासा

 

ये है सवाल को एटीएस ने सीमा से पूछे है
सीमा के दो और उसके बच्चों के 4 पासपोर्ट, पाकिस्तानी आईडी कार्ड में जन्म तिथि 2002 क्यों लिखी है? डॉक्यूमेंट के हिसाब से उम्र 21 साल क्यों है? असल में उम्र कितनी है?

क्या सीमा का भाई पाकिस्तानी सेना में है? क्या रिश्तेदारों में से दूर-दूर तक कोई पाकिस्तानी सेना में है या फिर वहां का सरकारी मुलाजिम है?
सीमा के पास कुल कितने फोन थे, कितने मोबाइल नंबर थे, कितनी बार नंबर बदले?

सीमा ने सचिन से बात करने के लिए किन मोबाइल नंबर्स का इस्तेमाल किया?

सीमा ने पाकिस्तान में जमीन बेचने का दावा किया था, वो किस लोकेशन पर थी, जमीन की डील कैसे, किससे और कितने में हुई थी?

सीमा किस मोबाइल से पबजी गेम खेल रही थी, उसका यूजर और पासवर्ड क्या था, एक ही यूजर प्क् और पासवर्ड था या कोई दूसरा अकाउंट भी था?
सीमा ने मरियम खान नाम से पबजी अकाउंट बनाया था, दूसरे नाम से अकाउंट बनाने की वजह क्या थी?

सिर्फ 5वीं तक पढ़ाई करने के बावजूद सीमा टेक्नोलॉजी में इतनी स्मार्ट कैसे है?

शारजाह और काठमांडू में सीमा ने जो सिम खरीदी, वो किस डॉक्यूमेंट से खरीदी?

पासपोर्ट, वीजा और दूसरे डॉक्यूमेंट बनाने में किसने मदद की थी?

सीमा शारजाह में कितने दिन और किसके पास रुकी थी, किस-किस से मुलाकात हुई, नेपाल में कहां-कहां रुकी और किसकी मदद ली, किससे मुलाकात हुई?

पाकिस्तान में इस्तेमाल की गई सिम को क्यों तोड़ा? सचिन से बात करने के लिए किस हॉटस्पॉट का इस्तेमाल किया?
जब सीमा के पास खुद का फोन था, तो दूसरे के हॉटस्पॉट का इस्तेमाल कर कॉल क्यों करती थी?

सीमा ने भारत आने के लिए किससे मदद ली थी, क्या किसी एजेंट का सहारा लिया था, भारत में दुबई-नेपाल के जरिए एंट्री का आइडिया किसने दिया और इसके बारे में क्या किसी से ट्रेनिंग भी ली थी?

सीमा ने नेपाल से भारत के किस जिले से एंट्री की थी? नेपाल से भारत में आने के लिए उसने किस रूट का सहारा लिया?
सीमा अपने साथ पाकिस्तान से क्या-क्या सामान लेकर आई? कुल कैश कितना था?

क्या सीमा सिर्फ सचिन के प्यार के लिए ही भारत आई थी या कोई और कारण है? ज्यादातर सवालों के जवाब में सीमा ने ।ज्ै से यही कहा कि वो सचिन से सच्चा प्यार करती है, इसलिए भारत आई है।

अवैध रूप से भारत में घुसने के बावजूद सीमा इतनी सहज कैसे है?

सीमा ने सचिन के परिवार को इतने जल्दी और आसानी से कैसे मना लिया? सचिन के मां-पिता और बहन से कब से संपर्क में है?
सिर्फ 5वीं तक पढ़ाई करने के बावजूद सीमा अच्छी अंग्रेजी और हिंदी कैसे बोल लेती है?

यहां से शेयर करें