दबंगों ने छात्र की  पीट-पीटकर की हत्या, आक्रोशित लोगो ने लगाया जाम, जानें पुलिस ने क्या उठाया कदम
1 min read

दबंगों ने छात्र की पीट-पीटकर की हत्या, आक्रोशित लोगो ने लगाया जाम, जानें पुलिस ने क्या उठाया कदम

नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 167 गांव छपरौली के पास कुछ दबंग युवकों ने एक छात्र की पिट पीटकर हत्या कर दी। घायल अवस्था में इसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जैसे ही इस बात की खबर उसके परिजनों एवं साथियों को मिली तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। बताया जा रहा है इस के साथ तो अन्य छात्र थे। जो फिलहाल घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार कार टकराने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे को बेरहमी से पीटा जिसमे एक छात्र की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी नोएडा विद्यासागर मिश्र मौके पर पहुँच गए। उन्होंने यहाँ हंगामा कर रहे लोगो समझाने की कोशिश की। वही मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हँगामा किया। करीब 100 से 150 छात्रों ने पुलिस के खिलाफ़ नारे भी लगाए। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कर ली। दावा किया जा रहा है कि हिरासत में लेकर पूछ्ताछ की जा रही है।

 

यह भी पढ़े : Noida Airport: नोएडावासियों के लिए बडी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से जल्द जुड़ेगा खुर्जा रोड

 

पुलिस ने कहा कि आज समय करीब 8 बजे थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा पर पीआरवी कन्ट्रोल द्वारा सूचना प्राप्त हुई। ग्राम छपरौली सेक्टर-168 में एक बच्चे की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है।
सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष पुलिस बल के मौके पर पहुँचे। जहाँ पर जानकारी प्राप्त हुई कि कार संख्या यूपी 16 सीडब्ल्यू 8088 के चालक द्वारा अमन कुमार पुत्र वीरपाल मूल पता ग्राम बीरासीम थाना निगोही जिला शाहजहांपुर हाल पता फार्म 14 ग्रीन ब्यूटी फार्म सेक्टर-135 नोएडा का एक्सीडेन्ट कर दिया है। जिसमें अमन कुमार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी है। मृतक अमन कुमार के परिजन मौके पर मौजूद है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई। घटना के सम्बन्ध मे पुलिस अफसरों को भी जानकारी दी गई। मृतक अमन कुमार के परिजनों की तहरीर के आधार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है। ज्ञात हुआ कि वाहन चालक प्रमोद शर्मा निवासी मंगरौली जिनकी पत्नी निजी अस्पताल में पूर्व 2 दिवस से एडमिट थी, जिनको प्रमोद शर्मा अपने बच्चों के साथ सेक्टर-27 स्थित निजी अस्पताल में दिखने के लिये जा रहे थे, तभी छपरौली के पास सड़क हादसा हुआ। इसमें कोई दबंग नहीं है प्रमोद शर्मा खुद रोहन मोटर के कर्मचारी है।

यहां से शेयर करें