Jasrana news : थाना जसराना के गांव पचवा निवासी छात्रा का बैग चुराने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवकों के पास से छात्रा का सामान पुलिस मिला है। तीनों को पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर जेल भेजा है। थाना जसराना के गांव पचवा निवासी कुंवरपाल की पुत्री शिवानी नारायण डिग्री कालेज की छात्रा है। तीन अक्टूबर को छात्रा कालेज से पढ़कर लौट रही थी।
Jasrana news :
जसराना से साइकिल से अपने घर जा रही थी। तभी पचवा निवासी अर्जुन सिंह ने अपने साथी अनवीर उर्फ अन्नू और दिनौली गौरवा निवासी ध्रुव उर्फ छोटू राघव ने साइकिल के करियल पर लगे स्कूल का बैग चोरी कर लिया । बैग में मोबाइल के साथ किताबें और रूपये रखे हुए थे। छात्रा के पिता ने पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराते हुए कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया। बुधवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को पचवा चौराहा औंछा रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से छात्रा का बैग और सामान बरामद कर लिया। थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया युवकों ने छात्रा का बैग सामान सहित चोरी कर लिया था। चोरी के समान के साथ तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के निर्देश पर जेल भेजा है।
Jasrana news :