मुख्तार अंसारी की मौत कैसे हुई बाताएंगी तीन सदस्यीय कमेटी, इस रूट से शव पहुंचेगा गाजीपुर
1 min read

मुख्तार अंसारी की मौत कैसे हुई बाताएंगी तीन सदस्यीय कमेटी, इस रूट से शव पहुंचेगा गाजीपुर

माफिया एवं पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में बांदा के डीएम ने जांच का आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि डीएम के आदेश के बाद तीन सदस्यीय कमेटी बनी है। मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में तीन सदस्यीय टीम इसकी जांच करने वाली है। पूर्व विधायक अंसारी का गुरुवार शाम को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अब तीन सदस्यीय कमेटी को इसकी जांच सौंपी जाएगी यानी ये कमैटी बताएंगी कि अंसारी की मौत कैसे हुई है। मौत से पहले की अंसारी लगातार ये दावा कर रहा थे कि उन्हे खाने में हलका जहर दिया जा रहा है। वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि मुजरिम को खाना देने से पहले डिप्टी जेलर द्वारा चखा जाता है। खाने को बनाते समय चेक किया जाता है। मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी का कहना है कि तबीयत खराब होने की सूचना उन्हें प्रशासन की ओर से नहीं मिली। उन्हें इसके बारे में मीडिया के जरिए पता चला है।

यह भी पढ़े : प्राधिकरण ने बिल्डर को दी हिदायतः 140 करोड़ जमा करो तभी होगी बायर्स की रजिस्ट्री, बिल्डर ने रखी ये शर्त

 

उसने बताया कि वह दो दिन पहले मुख्तार से मिलने आया था, लेकिन उसे इजाजत नहीं मिली। उनका दावा है कि पिता मुख्तार अंसारी को धीमा जहर दिया गया है। 19 मार्च को रात के खाने में उन्हें यह जहर दिया गया। उमर अंसारी के अनुसार, वे न्यायपालिका का रुख करेंगे। उन्हें उस पर पूरा भरोसा है। बात दें कि मुख्तार अंसारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। इस दौरान उमर अंसारी का कहना है कि इसके लिए लगभग पांच डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है. उसके बाद परिवार को शव सौंप दिया जाएगा, जिसके बाद परिवार की ओर से आगे की प्रक्रिया की जाएगी।

इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जेल में बंद नेता मुख्तार अंसारी के निधन के बाद गुरुवार रात को अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। यहां पर हालात का जायजा लिया. अंसारी की मौत की वजह से सुरक्षा के मामले पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों से राज्यभर में कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़े : Noida Authority: साफ-सफाई व्यवस्था में खामियां देख भड़क गए सीईओ, लगा डाली ठेकेदारों की क्लास, दो हेल्थ इंस्पेक्टर संस्पेंड

 

ये है रूट बांदा से गाजीपुर का
बांदा से गाजीपुर का रूट प्लान तैयार किया गया। पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का शव ले जाने के लिए रूट प्लान तैयार हो चुका है। 400 किमी के सफर में 26 गाड़ियों का काफिला रहेगा। बांदा से फतेहपुर, कौशांबी होते हुए इलाहबाद में होगी एंट्री। कोखराज हंडिया बाईपास से भदोही में एंट्री होगी। भदोही से वाराणसी होते हुए गाजीपुर जाने का रूट अपनाया गया है। वही एम्बुलेंस के साथ पुलिस-प्रशासन के बड़े अधिकारी रहेंगे। परिवार के लोगों की गाड़ियां काफिले के बीच में चलेंगी।

यहां से शेयर करें