Noida Cyber Crime Case: साइबर अपराधियों ने गैस कनेक्शन काटने का डर दिखाकर बुजुर्ग से पांच लाख 20 हजार रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने पीड़ित से खाते के अलावा क्रेडिट कार्ड से भी रकम ट्रांसफर करवाई। पीड़ित ने फेज-3 थाने में केस दर्ज कराया है। चिपियाना गांव निवासी 65 वर्षीय आनंद सिंह बिष्ट ने पुलिस को बताया कि उनका आॅफिस ट्रांसपोर्ट नगर में है। वह 27 मार्च को अपने आॅफिस में बैठे थे। दोपहर में उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को आईजीएल कंपनी का कर्मचारी बताया और दो घंटे के अंदर गैस कनेक्शन काटने की धमकी दी।
जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो..
उसने गैस कनेक्शन का बकाया होने की जानकारी भी दी। उन्होंने जल्द ही बकाया भुगतान करने का वादा किया। इसके बाद कथित कर्मचारी द्वारा रकम का भुगतान करने के लिए व्हॉट्सऐप पर एक लिंक भेजा गया। आनंद ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो उनका मोबाइल हैक हो गया। ठगों ने उनके खाते में जमा तीन लाख 44 हजार रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर लिए। यही नहीं, ठगों ने इसके बाद आनंद के क्रेडिट कार्ड से भी एक लाख 76 हजार 10 रुपये ट्रांसफर कर लिए। इस दौरान आरोपियों ने आनंद के मोबाइल पर कॉल फॉरवर्ड कर दिया, ताकि कोई कॉल न आए। फोन हैक होने पर उन्हें ठगी की आशंका हुई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस उन खातों की जांच कर रही है, जिनमें ठगी की रकम ट्रांसफर हुई। मामला पांच लाख रुपये से अधिक का है। ऐसे में संबंधित थाने की जांच के बाद इसे साइबर क्राइम थाने के लिए भेजा जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अनजान व्यक्ति की कॉल पर भरोसा न करें। अगर कोई भुगतान संबंधी लिंक भेजता है तो उस पर क्लिक न करें। भुगतान के लिए संबंधित एजेंसी या बैंक में जाएं। बैंक और खाते संबंधी जानकारी किसी को भी न दें। पासवर्ड हमेशा गोपनीय रखें।
यह भी पढ़ें: युवाओं में बढ रही बीपी की बीमारी, सबसे ज्यादा जिम्मेदार लाइफ स्टाल और ये भी है कारण…
Noida Cyber Crime Case

