फ्लैट बेचने के नाम पर पहले भरोसा जमाया फिर हड़प कर लिए 10 लाख, जानिए कैसे हुई थी डील

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रोन-1 में एक फ्लैट बेचने के नाम पर पहले भरोसा जमाया फिर धोखधड़ी कर दी। इस मामले में थाना सूरजपुर में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। बताया गया है कि 10 लाख रुपये हड़पे गए है।

ऐसे हुई धोखाधड़ी
पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट निवासी दीपक चैहान के अनुसार उसे निजी उपयोग के लिए एक फ्लैट की जरूरत थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात परिचित के माध्यम से विशन सिंह से पैरामाउंट गोल्फ मार्ट स्थित एक प्रॉपर्टी ऑफिस पर हुई थी। उसके पास एल्डिको मिस्टिक ग्रीन्स ओमीक्रोन-1 स्थित फ्लैट है। 20 जुलाई 2025 को सौदा 13.75 लाख रुपये में तय हुआ और दीपक ने मौके पर 50 हजार रुपये नकद बतौर बयाना देकर एग्रीमेंट टू सेल करा लिया। इसके बाद 23 जुलाई को उसकी पत्नी के बैंक खाते से आरटीजीएस द्वारा पांच लाख रुपये विपक्षी के खाते में भेजे गए।
बैंक लोन बताकर लिए थे अधिक रुपये
इस बीच विशन सिंह ने बताया कि फ्लैट पर आईसीआईसी बैंक का 5.55 लाख रुपये का लोन बकाया है। जिसे क्लोज किए बिना ट्रांसफर नहीं हो सकता। इस आधार पर दीपक ने उसे 4.50 लाख रुपये अतिरिक्त दे दिये। इसके बाद 28 अक्टूबर 2024 को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने फ्लैट का टीएम उसके नाम पर कर दिया। इस तरह कुल 10 लाख रुपये विपक्षी को सौंप दिए गए। लेकिन जब उसने ट्रांसफर डीड की मांग की तो आरोपी लगातार टालता रहा। आरोपी ने 2 अगस्त 2025 को पैरामाउंट गोल्फ मार्ट अंडरपास के पास बुलाकर गाली-गलौज की फिर लाठी-डंडों से हमला किया गया। थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली से मुंबई जा रहा विमान तकनीकी खराबी के कारण लौटा वापस, सभी यात्री सुरक्षित

यहां से शेयर करें